
आष्टा। सीएम हेल्प लाईन में अस्पताल चौराहे पर हाथ ठेले खड़े कर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने की शिकायत की गई थी। बस स्टैंड तथा मुख्य मार्ग पर नगरपालिका का अतिक्रमण दस्ता एनके पारसनिया की अगुवाई में कार्यवाही करने निकला। बस स्टैंड पर दुकानदारों द्वारा रोड़ पर सामग्री रखकर यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था, दस्ते ने सख्ती के साथ दुकानों का सामान अंदर कराया। अस्पताल चौराहे पर खड़े हाथ ठेलों को तुरंत हटवाया। मुख्य मार्ग के किनारे नदी तक पूरे मार्ग की यातायात में सारी बधाओं को हटवाया। पुराने बस स्टैंड पर भी अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान माईक से ऐलान कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। दस्ते ने इस दौरान 2 किलो प्लास्टिक पन्नी जप्त की तथा चार दुकानदारों पर फाईन आरोपित किया। इस अभियान में उपयंत्री पीके साहू, अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी, सफाई दरोगा विनोद सांगते, राजस्व शाखा द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगली बार ज्यादा फाईन किया जाएगा और बाहर एवं सामग्री जप्त कर ली जाएगी।