आधुनिक युग में भी ऐसे मनाई विवाह वर्षगांठ… जानिए कौन हैं ये शख्स

आष्टा। आज के आधुनिक युग में जहां लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ पर जमकर जश्न मनाते हैं, पैसा खर्च करते हैैं, बाहर घूमने-फिरने जाते हैं, रेस्टोरेंट, होटल में खाना खाते हैं तो वहीं आष्टा नगर के एक जोड़ेें ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर जहां गायोें की पूजा-अर्चना की तोे वहीं उन्हें चारा खिलाया।
आष्टा नगर के श्याम बाबू अग्रवाल ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ एक मिसाल पेश की है। उन्होेंने आधुनिकता से बाहर आकर अपनी धर्मपत्नी के साथ गौ माता की सेवा की तो वहीं उन्हें घास, भूस, चारा खिलाया। दरअसल नगर के पास ही मां पार्वती धाम गौशाला है। यहां पर गायों की सेवाएं की जाती हैं। श्याम बाबू अग्रवाल ने भी यहां अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर गायों की सेवा की। श्यामबाबू अग्रवाल ने गत दिवस अपनी 54वीं विवाह वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर उन्होेंने गायों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि गौ माता को हिंदू धर्म में स्वयं भगवान का रूप बताया गया है। गौ माता में ममतामय करुणा है। इस अवसर पर उन्होंने मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को गौ माताओं के आहार हेतु 1100 रूपए और एक नमक की बोरी गौशाला में दान स्वरूप दी। गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने विवाह वर्षगांठ के अवसर पर श्याम बाबू अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी को गौशाला समिति की ओर से बधाई शुभकामनाएं देते हुए अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version