क्रिकेट के महाकुंभ का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को, शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर
रेहटी के दशहरा खेल मैदान पर होगा प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

सीहोर। रेहटी के दशहरा खेल मैदान पर चल रही प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मैच शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। रोमांचक फाइनल मुकाबले के साक्षी बनेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर। उनकी उपस्थिति में फाइनल मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम क्रिकेटर गौतम गंभीर करेंगे।
12 दिसंबर से रेहटी में चल रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को देखने को मिलेगा। इससे पहले बुधनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच में रोमांचक मुकाबले हुए। शनिवार को भेरुंदा बुल्स व जर्रापुर वेसर्स बुधनी और दूसरा मुकाबला गोपालपुर ज्योंट्स व बुधनी सिटी यूनाइटेड के बीच में खेले गए। समाचार लिखे जाने तक पहला मैच भेरुंदा बुल्स की टीम ने जीत लिया था। दूसरा मुकाबला शुरू होने वाला था। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, नसरूल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, बुधनी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, घासीराम पटेल, युवा नेता वह बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कार्तिकेय चौहान ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला –
बुधनी विधानसभा में पिछले कुछ वर्षों से प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है। कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार आयोजन बुधनी विधानसभा की रेहटी तहसील मुख्यालय स्थित दशहरा खेल मैदान पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ। वे हर दिन टूर्नामेंट की टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भोपाल से साथ में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री और गौतम गंभीर –
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर भोपाल से साथ में रवाना होकर रेहटी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री एवं गौतम गंभीर शाम 4:30 बजे सलकनपुर स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा नेता, कार्यकर्ता उनकी भव्य अगवानी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गौतम गंभीर सहित अन्य अतिथि कार द्वारा खेल मैदान पहुंचेंगे। यहां पर होने वाले फाइनल मुकाबले का मुख्यमंत्री एवं गौतम गंभीर ओपचारिक शुभारंभ करेंगे। शाम 5:30 बजे से खेल मैदान पर बुधनी विधानसभा के क्रिकेट महाकुंभ का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। मैच देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के युवा बड़ी तादाद में खेल मैदान पर पहुंच रहे हैं। खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा बनाई गई है तो वही खिलाड़ियों के लिए भी पैवेलियन बनाया गया है। हर दिन मैच के बाद मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथियों के हाथों बेहतर खेल खेलने वाले खिलाड़ी को दिया जा रहा है।