रेहटी में हुआ क्रिकेट के महाकुंभ का रोमांचक शुभारंभ, जमकर चलेंगे बल्ले, लगेंगे चौके-छक्के

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने किया प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सीहोर। सीहोर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय स्थित दशहरा खेल मैदान पर प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, सांसद रमाकांत भार्गव, युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर चंद पांडे, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उद्घाटन मैच रेहटी रॉयल एवं लाड़कुई वालियर्स टीमों के बीच खेला गया। इससे पहले रेहटी पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का ग्राम पंचायत सगोनिया की सरपंच सरोज मुकाती, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल सहित अन्य पदाधियारियों, कार्यकर्ताओं ने भव्य अगवानी की। इस दौरान मंत्री श्री सिसौदिया ने मालीबायां में चल रहे प्रसादी केंद्र का भी अवलोकन किया। इसके बाद वे यहां से रेहटी पहुंचे।
प्रेम सुंदर मेमोरियल टूर्नामेंट से मिलेगा खिलाड़ियों को बेहतर मंच-
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि इस टूर्नामेंट से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कार्तिकेय चौहान की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए विगत वर्षों से यह टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिला है। निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम आएंगे। इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार युवाओं ने इस प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया है। बुधनी विधानसभा के 7 मंडलों की 16 टीमें रेहटी में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हो रही हैं। यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि खेल के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 15 दिसंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया है। इस मेले में कई कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आएंगी। एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विक्रेताओं द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव तथा पूर्व क्रिकेटर ईश्वर चंद पांडे ने भी संबोधित किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल चौहान, वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीना, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, मंदिर समिति के सदस्य रामगोपाल टेलर, अरविंद दुबे, रिखीराम यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
18 दिसम्बर को खेला जाएगा फाइनल मैच-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो ग्रुपों में मैच होंगे। ग्रुप-अ में 13 दिसंबर को शाम 6 बजे से जिला प्रशासन तथा जरार्पुर बेसर्स इलेवन के बीच, 14 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से भैरूंदा बुल्स तथा किंग्स इलेवन चकल्दी के बीच एवं शाम 6 बजे से डोबी डेयरडेविल्स शाहगंज तथा मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर के बीच मैच होगा। ग्रुप-बी में 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाहगंज सनराइजर्स एवं लाड़कुई सुपर किंग्स के बीच तथा दोपहर 1 बजे से बोरखेड़ा लायंस भैरूंदा एवं सलकनपुर सुपरस्टार्स के बीच, 14 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से गोपालपुर जॉयंट्स एवं पत्रकार इलेवन, 15 दिसंबर को बुधनी सिटी यूनाईटेड एवं खनपुरा नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इन मैचों के पश्चात सभी विजेता टीमों का मैच अपने ही ग्रुप की विजेता टीमों से होगा। अंत में दोनों ग्रुपों से विजेता एक-एक टीमें 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेलेंगी।
15 दिसम्बर को लगेगा वृहद रोजगार मेला, मिलेगी नौकरियां
प्रदेश शासन के निर्देश पर 15 दिसंबर को खेल मैदान रेहटी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को आंमत्रित किया गया है। रोजगार मेले में इच्छुक आवेदक, आवेदिका जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष, योग्यता न्यूनतम 10वीं से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदक निर्धारित समय पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हो।