विशेषज्ञों ने साझा किए चिकित्सा के आधुनिक गुर, पं. प्रदीप मिश्रा ने दिया आशीर्वाद

सीहोर। शहर के होटल क्रिसेंट में रविवार को छठा सीहोर मेडिसिन अपडेट सम्मेलन संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक महाकुंभ में सीहोर सहित राजगढ़, देवास और शुजालपुर के करीब 150 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन से चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया।
सम्मेलन के दौरान कार्डियोलॉजी सत्र में देश के जाने-माने विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखकर दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। वहीं डॉ. शशांक दीक्षित ने कहा कि हार्ट अटैक आने पर शुरुआती समय बहुत कीमती होता है, तुरंत एस्पिरिन लेना और बिना देरी किए अस्पताल पहुंचना जान बचा सकता है। डॉ. सुमित भटनागर ने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच और संतुलित आहार पर जोर दिया।
मधुमेह और जीवनशैली पर चर्चा
एंडोक्राइनोलॉजी सत्र में डॉ. संदीप जुल्का ने गर्भवती महिलाओं में होने वाली शुगर डायबिटीज को लेकर सावधान किया और उचित खान-पान की सलाह दी। डॉ. नर्मदा पटेल और डॉ. भूपेंद्र रात्रे ने बताया कि कैसे जीवनशैली में छोटे बदलाव करके हम गुर्दे और हृदय रोगों से बच सकते हैं। सम्मेलन में न्यूरोलॉजी, पेट रोग, स्त्री रोग और किडनी रोगों के आधुनिक उपचारों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इनकी रही मुख्य भूमिका
आयोजन अध्यक्ष डॉ. हीरा दलोद्रिया के नेतृत्व में हुए इस सम्मेलन को सफल बनाने में डॉ. आरके वर्मा, डॉ. बीके चतुर्वेदी और वैज्ञानिक सचिव डॉ. विवेक सक्सेना का मुख्य योगदान रहा। आयोजन में डॉ. विवेक कान्हारे, डॉ. निखिल पेंडसे, डॉ. संदेश खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा किए।
चिकित्सकों के लिए उपयोगी रहा मंच
यह सम्मेलन क्षेत्र के डॉक्टरों के लिए अपनी क्लिनिकल प्रैक्टिस को और बेहतर बनाने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ। वर्ष 2025 की नवीनतम चिकित्सा तकनीकियों और दवाइयों की जानकारी साझा होने से स्थानीय मरीजों को भी भविष्य में बेहतर इलाज मिल सकेगा। अंत में क्षेत्रीय समन्वयकों और आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version