Newsइंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

500 से 2 हजार रूपए लेकर बनाते थे फर्जी आयुष्मान कार्ड, अब चढ़ गए क्राईम ब्रांच के हत्थे

- भोपाल क्राईम ब्रांच की कार्रवाई में रेहटी-कलवाना निवासी तीन आरोपी पकड़ाए

रेहटी। 500 से दो हजार रूपए लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपियों को क्राईम ब्र्रांच भोपाल की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोेपी लोगों से पैसे लेते थे और उनका फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाकर दे देेते थे। जब ये लोग ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनका ये कार्ड फर्जी है। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरोह सीहोर जिले की रेहटी से काम कर रहा था। इनमें पकड़ाने वाला एक आरोपी तो जनपद पंचायत भैरूंदा का अस्थाई कर्मचारी भी बताया जा रहा है, जो कलवाना का निवासी है। फिलहाल क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम आरोपियोें से पूछताछ कर रही है। क्राईम ब्रांच की टीम को इनसे लगातार कई तरह के सुराग भी मिल रहे हैं। आरोपियों का कनेक्शन पूर्व में सागर से पकड़ाए आरोपियोें से भी मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने लोगों कोे निःशुल्क एवं बेहतर इलाज मिले, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाए। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों कोे पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिलता है, लेकिन इस योजना में जमकर फर्जीवाड़ा चला। एक तरफ जहां कई फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए तोे वहीं अस्पतालों में भी इस योजना के तहत करोेड़ोें के घपले-घोटाले कर डाले। जब आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा सामने आया तो इसकी जांच क्राईम ब्रांच को सौैंपी गई। क्राईम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियोें व पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच द्वारा इसकी जांच की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अब क्राईम ब्रांच ने आरोपियोें को पकड़कर उनसे पूछताछ की है।
रेहटी से जुड़ा है आरोपियोें का कनेक्शन-
क्राईम ब्रांच द्वारा जिन आरोपियोें कोे फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में उठाया गया है उनका कनेक्शन सीहोेर जिले की रेहटी तहसील से जुड़ा हुआ है। दरअसल आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़े में क्राईम ब्रांच की टीम पिछले करीब 10 दिनों से अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई कर रही है, जिसमेें चार आरोपी को उठाया गया है। इनमें भरत पटेल देवरी कला जिला सागर, केशव चौहान, हितेश आसवानी रेहटी जिला सीहोर औैर आरिफ खान कलवाना जिला सीहोर हैं। भरत पटेल पिता मुन्नालाल पटेल आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम देवरी कला, थाना केसली जिला सागर 450 से अधिक फर्जी आयुष्मान कार्ड बना चुका है और ये काम लगातार कर रहा था। इसी तरह केशव चौहान पिता अनार सिंह चौहान आयु 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 15 पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर भी चार माह से इस मामले में फरार चल रहा था। क्राईम ब्रांच ने उसे राजस्थान की सीमा से पकड़ा है। वह प्रदेश से बाहर भागने की फिराग में था, लेकिन क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। इसी तरह हितेश आसवानी पिता पिताम्बर दास आसवानी उम्र 30 वर्ष निवासी पटेल नगर रेहटी जिला सीहोर और आरिफ खान पिता सुभान खान उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कलवाना थाना रेहटी जिला सीहोेर भी लंबे समय से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे थे। आरिफ खान तो जनपद पंचायत भैरूंदा के माध्यम से लगातार ग्राम पंचायतोें में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बना रहा था। बताया जा रहा है कि वह जनपद पंचायत भैरूंदा का अस्थाई कर्मचारी भी हैै और अधिकारियोें सेे मिलीभगत करके वह पंचायतोें में ये काम कर रहा था। वह आयुष्मान कार्ड बनानेे के लोगों से भी पैसे लेता था। वह फर्जी तरीके से भी आयुष्मान कार्ड बना रहा था। क्राईम ब्रांच ने आरोपियोें के खिलाफ अपराध क्रमांक 19-23 में धारा 420, 465, 467, 468, 471, 201, 120(बी) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button