परिजनों ने मिलकर कर दी पिता की हत्या, नर्मदा नदी मेें डूबा नाबालिग

रेहटी थाना क्षेेत्र मेें हुई अलग-अलग घटनाएं

रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। पहली घटना मेें बेटा, बेटी एवं पत्नी ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। इधर नर्मदा नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस ने दोेनोें मामलोें में प्रकरण दर्ज कर लिया है, वहीं युवक के हत्यारे नाबालिग बेटे कोे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
जानकारी केे अनुसार रेहटी तहसील के ग्राम कोठरा निवासी ओंकार सिंह राजपूूत पिता भंवर सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष फसल की सुुरक्षा केे लिए घर से बाहर सोते थे। वे हर दिन की तरह बाहर सोये थेे, लेकिन गत दिवस सुबह वे मृत अवस्था में मिले। इस घटना की जानकारी थाना रेहटी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौैके पर पहुंची एवं जांच की। बताया जा रहा है कि मृतक ओेंकार सिंह का मुंह खून से लथपथ था एवं शरीर पर भी चोंट के निशान थे। जांच में सामनेे आया है कि ओेंकार सिंह राजपूत शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी, बेटा औैर बेटी के साथ मारपीट करता था। इसकी प्रताड़ना से परिजन बेेहद परेशान थेे, लेकिन सभी ने अपने पिता को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए मृतक ओंकार सिंह राजपूत के नाबालिग बेटा, बेटी एवं पत्नी ने रात में सोेनेे केे बाद घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान बेटे ने कुल्हाड़ी से ही हमला कर दिया। इसमें ओंकार सिंह राजपूत की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल नाबालिग बेटेे कोे गिरफ्तार करके न्यायालय के सामनेे पेेश कर दिया है। अभी बेटी एवं पत्नी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
परिजनों के साथ नर्मदा स्नान करने आए चार में से एक नाबालिक की डूबने से मौैत-
भोपाल से परिजनोें के साथ आंवलीघाट स्थित नर्मदा तट पर स्नान के लिए आए 12 सदस्यीय परिवार के चार युवक नर्मदा नदी मेें डूब गए, लेकिन तीन युवकों को बचा लिया गया। इस घटना मेें एक नाबालिक की डूबने से मौैत हो गई। जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी संतोेष धाकड़ की पत्नी, मां, बेटा सहित उनके अन्य 12 रिश्तेदार गाड़ियों से नर्मदा तट आंवलीघाट स्नान के लिए आए। इस दौरान सभी नहाने के लिए नर्मदा नदी में उतरे, तभी मोहित पिता संतोष धाकड़ उम्र 14 वर्ष सहित मोेहित के मामा का लड़का गोेलू, रोहित, और विजय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चारों को डूबता देख वहां स्नान कर रहे अन्य लोगों ने गोलू, रोहित औैर विजय को तोे बचा लिया, लेकिन मोहित गहरे पानी में चला गया। उसे भी ताबड़तोेड़ बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डूबनेे के कारण मोेहित पिता संतोेष धाकड़ उम्र 14 वर्ष निवासी करोंद बाईपास की मौैत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलतेे ही सलकनपुर चौकी प्रभारी कमलेश चौहान पुलिस टीम के साथ आंवलीघाट तट पहुंचे। इसके बाद नाबालिग युवक को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरोें ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version