Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी के जेएसटीसी कम्प्यूटर सेंटर पर हुआ विदाई समारोह आयोजित

लड़कों ने पहनी साड़ी, लड्डू खाकर जीतेे ईनाम

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय पर संचालित जेएसटीसी कप्म्यूटर सेंटर पर पीजीडीसीए सेंकड सेम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं पीजीडीसीए में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी कराईं गईं तोे वहीं इनमें जीतने वालों को पुरस्कार भी दिए गए। समारोह की शुरूआत जेएसटीसी कम्प्यूटर सेंटर के संचालक भरत शर्मा एवं समस्त स्टॉफ द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। इसके बाद पीजीडीसीए, डीसीए के छात्र-छात्राओें के बीच में कई खेल खिलाए गए। इस दौरान पर्ची डालकर नाम निकाले गए। जिनके नाम पर्ची मेें आए उनसे विभिन्न खेल गतिविधियां कराईं गईं। इस दौैरान युवाओं से साड़ी पहनाई गईं तोे वहीं युवतियों के लिए लड्डू खाकर ईनाम जीतोे प्रतियोगिता कराई गई। सबसेे ज्यादा वेलून फुलाकर उन्हें फोड़ने, अपने मुंह पर बिंदी लगाने, मुंह से केेला छीलकर खाने, गेंद पर सबसेे ज्यादा रबर लगानेे सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं यहां कराईं गईं। इस दौरान प्रतिभागियोें ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए ईनाम भी जीते। समारोह मेें उपस्थित छात्र-छात्राओें को संबोधित करतेे हुए जेेएसटीसी कम्प्यूटर सेंटर के संचालक भरत शर्मा नेे कहा कि सभी छात्र-छात्राएं बेेहतर पढ़ाई करेें एवं अपने घर, शहर एवं प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोेशन करें। उन्होेंने सेंटर में पढ़नेे वाले सभी छात्र-छात्राओें कोे उनके उज्जवल भविष्य केे लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संचालक भरत शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओें एवं स्टॉफ केे आग्रह पर होठोे सेे छू लो तुम… गीत भी गाया। अंत में पीजीडीसी के टॉपर नवीन यादव, दीपिका, अर्पित मालवीय सहित अन्य विद्यार्थियों कोे पुरस्कार दिए गए। खेलों मेें हिस्सा लेने वालेे सभी छात्र-छात्राओें कोे भी पुरस्कार दिए। इस दौरान संचालक भरत शर्मा नेे सेंटर के सबसेे पुरानेे शिक्षक तौफीक हसन कोे भी सम्मानित किया। कार्यक्रम केे दौरान मंच संचालन आनंद विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस मौकेे पर सेंटर का समस्त स्टॉफ भी मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button