Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सुंदरलाल राठौर की सेवानिवृति पर विदाई सह अभिनंदन समारोह संपन्न

सीहोर। लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव, अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदरलाल राठौर लेखापाल शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि सीहोर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनका विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, समाजसेवी ओम दीप राठौर भी मौजूद रहे। लिपिक वर्ग जिला सीहोर की तरफ से अभिनंदन पत्र का वाचन दिलीप राठौर ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंकुर शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन अंशुल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुंदरलाल राठौर को विभिन्न संगठन के अध्यक्षों द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। इसमें शिक्षक संघ से विनोद उपाध्याय, प्रांतीय शिक्षक संघ से संजय सक्सेना, राज्य अध्यापक संघ की ओर से विश्वजीत त्यागी, लघु वेतन कर्मचारी के अध्यक्ष भागीरथ परमार, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिद्धू सिंह ठाकुर, लिपिक वर्ग से विशाल कौशल, भानु सक्सेना ने भी सम्मानित किया। इस मौके पर कर्मचारी संगठनों के आदर्श शास्त्री, अक्षय जैन, विशाल कौशल, मनोज गुप्ता, आरके खन्ना, हेमंत बल्लभ दुबे, अनिमेष वाथव, भगत जी, कपिल सोनी, ललिता पन्ना, शुभम जोशी, कमलेश बिलवार, सूर्यकांत त्रिपाठी, नारायण सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, ओपी ठाकुर, भागीरथ परमार, विनोद मालवीय, सुरेश मालवीय, गिरजेश मेवाड़ा, देवेंद्र मेवाड़ा, प्रदीप नागिया एवं एमएलबी स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पशुपालन विभाग से एमके माथुर भी हुए सेवानिवृत्त-
इधर कार्यालय उपसंचालक पशुपालन विभाग में पदस्थ एम.के. माथुर वेटनरी फील्ड आॅफिसर भी अपनी अर्धवार्षिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ.एकेएस भदौरिया, उप संचालक पशुचिकित्सक डॉ.आर.के.शाक्य, डॉ. आदेश कुमार, डॉ.जी.डी. माहोर, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव डॉ. टी.सी. जांगिड़, डॉ. दिव्य दोहरे. डॉ. एम. के. श्रीवास्तव, डॉ. पवन सिसोदिया, बड़े बाबू सोन केशरिया, एस. एल.हिन्डोलिया, युवराजसिंह, सुरेश शर्मा, आर. आर. मालवीय, अनीस खान, कमलसिंह, दीपक, परोचे, मयंक बागड़े सहित कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button