सेवानिवृत्त होने पर विनोद कुमार पंसारी को दी बिदाई

सीहोर। आंकिक सुबेदार (एम) /प्रभारी मुख्य लिपिक विनोद कुमार पंसारी के समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक (भापुसे), गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री पंसारी को श्रीफल, शाल, ब्रीफकेस एवं शील्ड प्रदान कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी, उपेन्द्र सिंह यादव, मनीष वर्मा, उनि (आंकिक एम), राजेन्द्र सिंह राजपूत सउनि (एम),  धनसिंह भाटी,सउनि, संदीप त्रिपाठी एवं समस्त आफिस स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि श्री पंसारी बहुत ही मिलनसार एवं सरल हृदय के व्यक्ति हैं। हर काम में हमेशा दूसरों को सहयोग करना इनका स्वभाव रहा है। इनके बड़े बाबू रहते हुए इन्होंने किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। हमेशा समय से अपना काम पूरा करते रहे हैं। गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री पंसारी अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग और लगनशील रहे हैं तथा समय पर अपना काम पूरा करते रहे हैं। साथ ही ये एक बहुत अच्छे वक्ता, लेखक और कवि भी हैं। कार्यालय में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में हमें हमेशा इनकी कविता सुनने को मिलती थी। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद अब हमें इनकी कविता सुनने को नहीं मिलेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ये स्वस्थ्य रहे मस्त रहे ओर अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत करें। यही कामना है।