रेहटी। नगर परिषद रेहटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं भृत्य के रूप में कार्यरत गजराज गुप्ता की सेवानिवृत्ति पर उन्हें नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई दी। इस दौरान गजराज गुप्ता भी भावुक हो गए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर यहाँ मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने इनके द्वारा किए गए सेवा कार्य के बारे में बताया। इस दौरान गजराज गुप्ता का शॉल, श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया। सेवानिवृत्ति के अवसर पर सीएमओ वैभव देशमुख, जीवन सिंह चौहान, शेर सिंह राजपूत, जगदीश चौहान, दिलीप गुप्ता, अनजान सिंह चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।