Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

ठगे जा रहे किसान, गेहूं के तुलाई सेंटरों पर ली जा रही ज्यादा उपज

- 50 किलो पर 250 ग्राम से 500 ग्राम ज्यादा लिए जा रहे गेहूं

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही है। इस दौरान वेयर हाउसों में बनाए गए तुलाई केंद्रों पर किसान अपनी फसलों कोे लेकर पहुंच रहे हैैं, लेेकिन ज्यादातर तुलाई सेंटरों पर किसान ठगे जा रहे हैैं। किसानोें से बारदाने के वजन के नाम पर 250 से 500 ग्राम उपज ज्यादा ली जा रही है, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है।
सीहोर जिले में किसानोें से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए 200 से अधिक तुलाई केंद्र बनाए गए हैं। इन तुलाई केंद्रोें पर गेहूं की फसलें ली जा रही है। इस बार सीहोर जिले से गेहूं की खरीदी के लिए 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक का लक्ष्य रखा गया है। अब इसके लिए युद्ध स्तर पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है, लेकिन इनमें से कई केंद्रों पर किसानों को ठगा भी जा रहा है। दरअसल किसानों से बारदानोें के वजन के नाम पर ज्यादा गेहूं लिया जा रहा है, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। गेहूं की तुलाई बड़े कांटोें पर की जा रही है औैर ट्रैक्टर-ट्राली का वजन काटकर किसानों को बिल दिया जाना है, लेेकिन सीहोर तहसील सहित कई तुलाई सेंटरों पर किसानोें की ट्रॉलियों में से वारदानों का वजन काटकर बिल बनाया जा रहा है। इसकोे लेकर किसानों ने विरोध भी करना शुरू किया है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने चलाई मुहिम-
किसानों की शिकायत के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में किसानों के अधिकारों के लिए मुहिम चलाई गई है। इसके तहत खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं बोरियोें का वजन तुलवाया गया, जहां पर ज्यादा गेहूं होना पाया गया। महसंघ के सदस्यों व आस-पास के गांवों के किसानों द्वारा जब सीहोर के ग्राम खंडवा जोड़ खरीदी केन्द्र पर जाकर देखा तो पता चला कि किसानों के साथ खरीदी केन्द्रों पर धोखाधड़ी की जा रही है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष राठौड़ ने बताया कि पूर्व में भी जिले के साईलो खरीदी केन्द्र पर किसानों की फसल की नमी के नाम पर लूटा जा रहा था। इसी के सदर्भ में मध्यप्रदेश में 17 अप्रैल 2023 को सभी जिलों व तहसीलों में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला सीहोर द्वारा अपील की गई है कि किसान भाइयों की स्थानीय समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button