‘डबल अटैक’ से बर्बाद हुए किसान, सीएम हेल्पलाइन पर लगी शिकायतों की झड़ी

सीहोर। कुदरत के ‘डबल अटैक’ ने सीहोर के किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले अतिवृष्टि ने खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को चौपट किया और अब लगातार हो रही बारिश और जलभराव ने बची-खुची उम्मीद भी खत्म कर दी है। खेतों में पानी सड़ रहा है, फसलें गल चुकी हैं और किसानों की सारी मेहनत पानी में मिल गई है।
इस बर्बादी से परेशान और प्रशासन की बेरुखी से निराश किसानों ने अब सीधे सीएम हेल्पलाइन का रुख किया है। सोमवार को जिले के कुंलास खुर्द, कुलांस कला और बमुलिया गांव के दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने एक साथ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। किसानों की मांग स्पष्ट है कि पिछले पांच सालों से खराब हो रही फसलों का बीमा मिले और वर्तमान में बर्बाद हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए।

आवेदनए ज्ञापन, रजिस्ट्री… सब बेअसर!
किसानों का गुस्सा इस बात पर भी है कि वे अपनी समस्या को लेकर हर दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान 15 दिन पहले ही प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके अलावा जनसुनवाई और डाकघर के माध्यम से भी शिकायतें भेजी गईं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।

Exit mobile version