किसानों को मिली उम्मीद की किरण, सोयाबीन फसल क्षति सर्वे के निर्देश

सीहोर। अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल से परेशान किसानों को आखिरकार राहत की उम्मीद मिली है। सोमवार को हुई टीएल बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत खेतों में जाकर सोयाबीन फसल की क्षति का सर्वे करें। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि इस सर्वे में कोई भी प्रभावित किसान छूटना नहीं चाहिए और रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों को लेकर भी सख्ती दिखाई। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे समय-सीमा के भीतर सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है, उन्हें फोर्स क्लोज किया जाए, लेकिन ऐसा करने से पहले वस्तुस्थिति को अच्छी तरह से स्पष्ट कर लिया जाए।
त्यौहारों पर शांति व्यवस्था और ई ऑफिस पर जोर
कलेक्टर ने आने वाले दुर्गा उत्सव और अन्य त्यौहारों के मद्देनजर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे लाइटिंग, क्रेन, गोताखोर और साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version