Newsमध्य प्रदेशसीहोर

ग्राम चंदेरी के किसानों ने किया नवांगतुक अपर कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार का सम्मान, समस्याओं से भी अवगत कराया

सीहोर। सीहोर में पदस्थ नवागत अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, एसडीएम नितिन टाले और तहसीलदार भरत नायक का ग्राम चंदेरी के किसानों ने स्वागत, सम्मान किया। इसके साथ ही अधिकारियों को किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया। समाजसेवी एवं किसान एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर, साफा बांधकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी हर समय हमारे हर सुख-दुख में हमारे बीच रहते हैं और हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम सभी प्रशासनिक अधिकारियों का शासकीय योजनाओं को भली भाँति संचालित करने में सहयोग करें। श्री मेवाड़ा ने ग्राम के किसानों की लंबित समस्याओं से भी सभी अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एसडीएम, तहसीलदार ने सभी किसानों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपकी हर परेशानी में आपके साथ हैं और आपकी जो भी समस्या है, स्वयं ग्राम में आकर आपकी हर समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम के किसानों में जयसिंह, गोपाल सिंह मेवाड़ा, अचल सिंह, भगवान सिंह, शेरसिंह, करण सिंह मेवाड़ा, सचिन, अर्जुन मेवाड़ा, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button