सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने उज्जैन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की एवं किसानों की जमीनों के अधिग्रहण को लेकर समस्याएं बताई। दरअसल इंदौर से बुधनी तक रेलवे लाइन सहित इंदौर-जबलपुर नेशनल हाईवे, भारत माता परियोजना सहित अन्य राजमार्गों के लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं। इन जमीनों का किसानों को उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। इंदौर से बुधनी के बीच डल रही रेलवे लाइन को लेकर तो किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान अपनी जमीनें नहीं देना चाहते हैं, लेकिन फिर भी इनकी जमीनें अधिग्रहित की गईं हैं और अब उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान उज्जैन पहुंचे। उज्जैन में राहुल गांधी की यात्रा का पड़ाव था। इस दौरान उनसे मुलाकात की गई और उन्हें किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
बुधनी विधानसभा क्षेत्र की इन समस्याओं से कराया अवगत-