फैशन एक्सपर्ट अंकिता ने दीवाली पर प्रमोट किया टाइमलेस एथनिक फैशन

भोपाल. इस साल दीवाली पर एथनिक और फ्यूजन वियर का चलन काफी दिख रहा है। बॉलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेसेज का खूबसूरत सूट, साड़ी, लहंगा, शरारा आदि काफी ट्रेंडी रहा है। फैशन एक्सपर्ट अंकिता चन्द्रवंशी ने बताया की पारंपरिक सूट और साड़ी की बात करे तो ब्लॉक प्रिंट और चन्देरी माहेश्वरी जैसे रॉयल कपड़े इस दीवाली और भाई दूज आपके लुक को और एलीगेंट बनाने के लिये बेस्ट एथनिक लुक है। कुर्ता सेट को आप दिवाली के साथ ही भाई दूज पर भी पहन सकते है एथनिक कुर्ता सेट के कलेक्शन में आपको कई बढ़िया ऑप्शन मार्केट में दिए जा रहे हैं। इन्हें बहुत ही सॉफ्ट और लाइटवेट फैब्रिक से बनाया गया है, जिससे आपको बढ़िया कंफर्ट के साथ ही आकर्षक लुक भी मिल रहा है।
Exit mobile version