जमीन विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर भाई को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा
रेहटी। रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेउगांव में जमीन विवाद में बाप बेटे ने मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले को लेकर रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी शिवलाल पिता हन्नूलाल बामने उम्र 75 साल निवासी रेउगांव ने 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो नोती सुनील वामने व गोविंद वामने के बीच में जमीन बंटवारे को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा है। इसी दौरान गत दिवस भी सुनील वामने गांव आया और उसने बड़े भाई गोविंद से कहा कि कब्जे वाली 8 एकड़ भूमि में से हिस्सा दे दो। इसी बात पर दोनों का जमकर विवाद भी हो गया। इसी दौरान गोविंद व उसके लड़के नीलेश ने मिलकर कुल्हाड़ी बल्लम व डंडों से सुनील को सिर, मुंह, पीठ व हाथ पैरों में मारमीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
टीम गठित कर जांच शुरू की-
इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले मेें पुलिस ने गोविंद पिता संतोष वामने उम्र 42 साल एवं नीलेश पिता गोविंद वामने उम्र 21 साल निवासी ग्राम रेउगांव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में एसआई नंदराम अहिरवार, एएसआई बीएस सिकरवार, राजकुमार यादव, सुमेर सिंह, दीपक सेन, लवकेश जाट, मनोक परते, रामू उइके, सुबोध सिंह, प्रवीण, विकास नागर, मनीषा वर्मा एवं मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही।