महिला डॉक्टर ने दी गर्भवती महिला को धमकी, बोली- डिलेवरी कराने आना तब देख लूंगी…
- भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल का मामला, महिला डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया की हिटलरशाही
भैरूंदा। सीहोर जिले के भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल हमेशा की तरह इस बार भी अपनी कारगुजारियों को लेकर फिर चर्चाओं में है। इस बार यहां पर पदस्थ महिला डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया द्वारा 7 माह की गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी की गई और फिर उसको धमकी दी गई है। महिला से कहा गया है कि डिलेवरी कराने आना, तब देख लूंगी। इस घटना के बाद से महिला सदमें है। इस मामले में थाना भैरूंदा में भी शिकायती पत्र दिया गया है एवं कलेक्टर, सीएमएचओ सहित बीएमओ को भी शिकायत की गई है। सीएम हेल्पलाइन पर भी मामले को लेकर शिकायत हुई है।
जानकारी के अनुसार स्वाती विश्वकर्मा पत्नी शुभम विश्वकर्मा निवासी ग्राम बिजला तहसील भैरूंदा जिला सीहोर 7 माह की गर्भवती है। उसका इलाज सिविल अस्पताल भैरूंदा में चल रहा है। इसके लिए वह यहां पर महिला डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया को दिखाने के लिए आती हैं। इसी सिलसिले में गत दिवस भी स्वाती विश्वकर्मा अपने पति शुभम विश्वकर्मा के साथ सिविल अस्पताल पहुंची और यहां पर सोनोग्राफी के लिए मिलने वाली पर्ची ले ली एवं इंतजार करने लगी। इस दौरान यहां पर निजी प्राइवेट पेशेंट भी पर्ची लेकर आए तो पहले उनकी सोनोग्राफी कर दी गई। सरकारी पर्चे वालों की नहीं की गई। बाद में उसकी सोनोग्राफी हो गई, लेकिन इसी दौरान स्वाती विश्वकर्मा अपनी पानी की बॉटल अंदर भूलकर आ गई। इस दौरान वहां बैठी एक अन्य महिला से स्वाती की बॉटल का पानी नीचे फर्श पर गिर गया। इसके बाद तो महिला डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया ने अपनी हिटलरशाही दिखानी शुरू कर दी और स्वाती विश्वकर्मा के साथ जमकर अभद्रता करते हुए उसे एवं उसके पति शुभम विश्वकर्मा को भी धमकी दे डाली कि डिलेवरी कराने आना, तब देख लूंगी।
स्वीपर को नहीं करने दिया पानी साफ-
महिला द्वारा स्वाती विश्वकर्मा की बॉटल से पानी गिरने पर डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया ने स्वाती को बुलाया और कहा कि तेरी बॉटल से पानी गिरा है, इसलिए तू ही इसे साफ कर नहीं तो सोनोग्राफी नहीं दूंगी। मामला बढ़ता देख स्वाती के पति शुभम विश्वकर्मा ने इस पर आपत्ति ली और कहा कि जब उसकी पत्नी से पानी गिरा ही नहीं तो वह क्यों साफ करे। इस दौरान फर्श साफ करने के लिए स्वीपर भी आया, लेकिन डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया ने उसे साफ नहीं करने दिया और बोली कि पानी तो स्वाती विश्वकर्मा ही साफ करेगी और स्वीपर को वहां से भगा दिया। स्वाती के पति ने आपत्ति ली तो उसे भी धमकी दे दी।
कलेक्टर, सीएमएचओ से की शिकायत-
इस मामले की शिकायत भैरूंदा थाने में भी की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर, सीएमएचओ, बीएमओ एवं सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है एवं न्याय की गुहार लगाई गई है। इस घटना के बाद से स्वाती विश्वकर्मा सदमें में है एवं वह इससे बाहर नहीं आ पा रही है। स्वाती विश्वकर्मा के पति शुभम विश्वकर्मा ने जिला प्रशासन एवं थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।
इनका कहना है-
डॉ. रूकमणि गुलहारिया द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। डॉक्टर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है एवं दो दिनों में जबाव मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. मनीष सारस्वत, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, भैरूंदा, जिला-सीहोर
स्वाती विश्वकर्मा पत्नी शुभम विश्वकर्मा का शिकायती पत्र मिला है। इस संबंध में सभी तथ्यों की पड़ताल के बाद बीएमओ को पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई के लिए कहा गया है।
– घनश्याम दांगी, थाना प्रभारी, भैरूंदा, जिला-सीहोर
जिस तरह से डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया ने मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की है वह बेहद गंभीर मामला है। मेरी पत्नी तब से गहरे सदमें में है और लगातार रो रही है। मेरी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से अपील है कि डॉक्टर रूकमणि गुलहारिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी स्थिति यहां आने वाली अन्य महिलाओं के साथ न हो।
– शुभम विश्वकर्मा, पीड़िता का पति