अव्यवस्थाओं के बीच पांचवी-आठवी बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ, जिलेभर में 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए

सीहोर। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित की जा रही पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं अव्यवस्थाओं के बीच प्रारंभ हुई। परीक्षा से पहले कई सेंटरोें पर रोल नंबर ही नहीं पहुंचे तोे वहीं कई ऐसे भी सेंटर रहे जहां पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सूची ही नहीं पहुंची। इसके कारण केंद्र प्रभारियोें को शिक्षकों की ड्यूटी लगाने में भी परेेशानियां आईं। इन परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में जिलेभर से कक्षा 5वीं तथा 8वीं के कुल 43583 विद्यार्थी शामिल हुए।
राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक रमेश राम उइके ने जानकारी दी कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आष्टा में 60, बुधनी में 26, इछावर में 45, नसरुल्लागंज में 39 तथा सीहोर में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार जिले में परीक्षा के लिए कुल 57 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें आष्टा में 14, बुधनी में 7, इछावर में 10, नसरुल्लागंज में 10 तथा सीहोर में 16 क्लस्टर बनाए गए हैं। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले के कुल 2180 स्कूलों से 47680 विद्यार्थी शिामल हो रहे हैं। आष्टा में 624 स्कूलों से 13346 विद्यार्थी, बुधनी में 235 स्कूलों से 4558 विद्यार्थी, इछावर में 289 स्कूलों से 6420 विद्यार्थी, नसरुल्लागंज में 368 स्कूलों से 8468 विद्यार्थी तथा सीहोर में 664 स्कूलों से 14888 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

Exit mobile version