Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

चकल्दी के भगोरिया मेले में दो पक्षों में झगड़ा, पांच घायल

रेहटी। होली से पहले रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी में भगोरिया मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर हाट बाजार मंगलवार के दिन लगता है। होली से पहले पड़ने वाले मंगलवार को यहां पर भगोरिया मेला लगता है। इसी दौरान मंगलवार को भी यहां पर भगोरिया मेला लगा हुआ था, तभी दो पक्षों में बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों ने शराब भी पी रखी थी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में विवाद इतना बड़ गया कि उनमें हाथापाई एवं डंडों से लड़ाई हो गई। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। रेहटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। रेहटी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष बाबूलाल बारेला इनकी पत्नी लीला बाई, बेटे दुर्गाप्रसाद, कनीराम बेटा एवं एक अन्य मोतीलाल को चोटें आई है। ये सभी चकल्दी निवासी हैं। जबकि दूसरे पक्ष के काशीराम बारेला नयापुरा एवं बीचबचाव करने के लिए आए विष्णु बारेला को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन घायलों के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। घायलों को 100 डॉयल की मदद से रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर घायलों का इलाज किया गया। समाचार लिखे जाने तक रेहटी थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्रवाई जारी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button