
सीहोर। जिला मुख्याल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस की चुनाव पश्चात प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में आगामी 27 तारीख को भोपाल में होने वाले निर्वाचन आयोग के घेराव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुजराती ने कहा एसआईआर पर भी युवाओं को ध्यान देने की जरूरत है। बीएलओ के साथ घर-घर जाकर युवा कांग्रेस के साथी एसआईआर की प्रक्रिया को सही से करवाए और मतदाता को आ रही परेशानी को लेकर हमसे चर्चा करे जिससे कि सही मतदाता से उसका अधिकार न छीने। एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के विचारों को युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक ले जाने की जरूरत है आज राहुल गांधी जी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमको उनके हाथ मजबूत करना है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र बोरदी ने कहा कि वोट चोरी रोकने के लिए आगामी 27 तारीख को होने वाले निर्वाचन आयोग भोपाल के घेराव में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और लोकतंत्र को बचाने कि इस लड़ाई में भागीदार बने। छात्र नेता हरिओम सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सीहोर विवेक राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील दुबे, पार्षद घनश्याम यादव, के के रिछारिया,तुलसी राठौर,चीनू ठाकुर, हर्षदीप सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव यशवंत सिंह, शहर अध्यक्ष रेहान नवाब, नरेंद्र पटेल, विक्रम दांगी, देवेन्द्र पटेल गाजना, रिजवान आष्टा, भारत सरकार, रुपेश मालवीय, शेखर जाट, दीपक बीरगोदिया, अभिषेक इंदौरिया, दिव्यांश, रवि, अनूप सिंह, नितिन, गोविंद, राहुल, विवेक,