Newsरेहटीसीहोर

पुरानी रंजिश को लेकर लोहे की राड एवं डंडे से की मारपीट, अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने कायमी दर्ज की, जांच के बाद होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

रेहटी। रेहटी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चार आरोपियों ने दो लोगों के साथ लोहे की राड एवं डंडे से मारपीट की। इसमें एक युवक के पैरों में फैक्चर हुआ है, तो वहीं दूसरा भी घायल हो गया। रेहटी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मोहित जोशी पिता दिनेश जोशी निवासी मरदानपुर ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गत दिवस अपने दोस्त अतुल शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से रेहटी से अपने घर मरदानपुर जा रहा था, तभी ग्राम मांजरकुई के पास बने वेयर हाउस के पास शाम करीब 7.30 बजे सचिन कीर पिता दुर्गा प्रसाद निवासी हिमलाड़ा, राकेश कीर पिता राधेश्याम कीर निवासी रेहटी, अनूप कीर निवासी नसरूल्लागंज, कपिल साहू पिता कैलाश साहू निवासी रेहटी और रोशन कीर निवासी जिला नर्मदापुरम ने उन्हें रोक लिया। रोकने के बाद राकेश कीर ने कहा कि तुम लोगों ने मेरे साथ व मेरी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसमें दो लाख रुपए का खर्चा आया है। आरोपियों ने दो लाख रुपए की मांग की, जब यह राशि देने से मना किया तो उन्होंने लोहे की राड एवं डंडों से मुझे एवं मेरे दोस्त अतुल शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने गंदी-गंदी गालियां भी बकी, साथ ही जान से मारने की बात भी कही। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। घटना के बाद अतुल शर्मा ने घर पर फोन किया तो उनके मामा घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में रेहटी थाना में भादवि की धारा 341, 323, 294, 506, 327,147, 148 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि 13 अक्टूबर 2022 को राजेंद्र दुबे की राकेश कीर से लड़ाई हुई थी। उस दौरान राकेश कीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी पुरानी रंजिश को लेकर अब राकेश कीर एवं उसके साथियों ने हमला कर दिया।
इनका कहना है-
पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच करके आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– गोपिन्द्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Почему ваша кошка проводит треть своей жизни, Что произойдет, если добавить клетчатку ко всему, начиная