फिल्म एक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत तो मोबाइल नंबर ही कर दिया ब्लाक

- किसानोें की समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर की थी शिकायत, उपयंत्री ने शिकायत को बता दिया निराधार

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम नागरिकों की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिए सीएम हेल्पलाइन शुरू कराई, ताकि कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत करके अपनी समस्या का निराकरण करा सके, लेकिन सीहोर जिले में एक मामला ऐसा भी आया है, जहां पर आम ही नहीं, बल्कि खास लोगों की शिकायतोें को ही अनदेखा किया जा रहा है। दरअसल सीहोेर जिले की रेहटी तहसील के इटारसी गांव निवासी एवं फिल्म कलाकार विक्रम मस्ताल शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर सलकनपुर तालाब की दुदर्शा को लेकर शिकायत की थी। उन्होेंने पीएमओ को भी इसकी शिकायत भेजी है। फिल्म कलाकार विक्र्रम मस्ताल शर्मा ने 18 अप्रैल को शिकायत की थी, लेकिन शिकायत के संबंध एवं इसके निराकरण कोे लेकर उनके पास किसी भी जिम्मेदार का कोेई मैसेज या फोन नहीं आया। इसके बाद 25 अप्रैल कोे मैसेज आया कि शिकायत को बंद कर दिया गया है।
सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्देे उठातेे हैैं-
फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा मुंबई में रहते हैं, लेकिन वे समय-समय पर अपनेे गांव भी आते हैैं। इस दौरान वे सामाजिक सरोेकार, किसानोें से संबंधित मुद्दों कोे प्रमुखता से उठाते हैं। इस बार उन्होंने क्षेत्र के किसानों कोे लेकर सलकनपुर डेम की समस्या कोे उठाते हुए इसकी शिकायत की। शिकायत का निराकरण तोे नहीं हुआ, बल्कि उनके मोबाइल नंबर को ही ब्लॉक कर दिया गया है। अब वे लगातार सीएम हेल्पलाइन पर फोन लगा रहेे हैैं, लेकिन उनके मोबाइल से फोन नहीं लग रहा है, जबकि अन्य दूसरों नंबरोें से लग रहा है। इधर जल संसाधन विभाग द्वारा उनकी शिकायत को निराधार एवं झूठी बतातेे हुए बंद कर दिया गया है, जबकि उन्होेंने शिकायत के साथ दुदर्शा की स्थिति के फोटो, वीडियो भी भेजे हैं।
सलकनपुर बांध से होता है पानी का रिसाव-
फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। इसमें उन्होेंने सलकनपुर डेम से पानी के रिसाव के साथ ही यहां की कच्ची नहरों को लेकर शिकायत की थी। कच्ची नहर होने के कारण किसानों कोे मिलने वाला पानी पूरी तरह बर्बाद हो जाता है। इससे पहले भी उन्होेंने सलकनपुर बांध एवं कच्ची नहर कोे लेकर शिकायतेें की हैं, लेकिन शिकायतों का कोई निराकरण नहीं हो सका। यहां बता देें कि सलकनपुर बांध से इटारसी सहित अन्य गांव के करीब 300-400 किसानोें कोे पानी दिया जाता है, लेकिन नहरें कच्ची होेने के कारण नीचे वाले किसानों तक पानी ही नहीं पहुंच पाता है।
ये है शिकायतोें की स्थिति-
सीहोेर जिले में प्रत्येक माह एवरेज 6 हजार के करीब शिकायतें आती हैं। इनमें से मार्च माह में जल संसाधन विभाग की करीब 34 शिकायतेें आईं थीं। इनमें से 24 शिकातयों का निराकरण कर दिया गया है, जबकि 5 शिकायत फोर क्लोज हुई है एवं इतनी ही शिकायतों पर कार्रवाई है। अप्रैल माह में भी अब तक जल संसाधन विभाग की कई शिकायतेें आईं हैैं। इनमें से कई जगह लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है तोे वहीं कई जगह किसानों से जुड़ी शिकायतें की गईं हैं।
इनका कहना है-
सलकनपुर डेम में कोेई भी समस्या नहीं है, नहरें भी ठीक हैं। डेम में रिसाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। नहरेें भी पक्की हैं और समय-समय पर उनका मेेंटेंनेस किया जाता है।
– नंदकिशोर यादव, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग, बुदनी

प्रत्येक माह में एवरेज करीब 6 हजार शिकायतेें आती हैैं और इनमें सेे 95 प्रतिशत शिकायतोें का निराकरण कर दिया जाता है। सीएम हेल्पलाइन शिकायतोें के निराकरण में सीहोर जिला नंबर एक पर है।
– ममता पांडे, नोडल अधिकारी, सीएम हेल्पलाइन, सीहोेर

 

Exit mobile version