सीहोर में फिल्माई गई व्हाट ए किस्मत 2 अक्टूबर को होगी रिलीज

सीहोर। सीहोर की मिट्टी और यहां की समस्याओं पर आधारित पहली संपूर्ण फिल्म व्हाट ए किस्मत 2 अक्टूबर को जी.5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वल्र्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। यह फिल्म न केवल दर्शकों के मनोरंजन के लिए है, बल्कि यह मध्यप्रदेश विशेषकर सीहोर के स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है।
फिल्म के निर्देशक मोहन आजाद ने पुष्टि की है कि उन्हें जी.5 से प्रीमियर की लिखित सूचना प्राप्त हो गई है। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित यह फिल्म सीहोर, भोपाल और शुजालपुर के कई प्रतिभावान कलाकारों को बड़े मंच पर प्रदर्शित कर रही है।
स्थानीय प्रतिभा का प्रदर्शन
व्हाट ए किस्मत में मुंबई के अनुभवी कलाकारों जैसे युद्धवीर दहिया मुख्य किरदार चंदू और टीकू तलसानिया के साथ-साथ सीहोर के रिया चौधरी, शैलेंद्र गोहिया, जीशान जाफरी, अभिषेक सक्सेना आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सीहोर से जुड़े सहायक निर्देशक विक्रांत गोहिया की मेहनत की भी निर्देशक मोहन आजाद ने सराहना की है।
फिल्म की कहानी बेरोजगारी, रुपया कमाने के सपने और लचर सिस्टम जैसे ज्वलंत विषयों को थ्रिल और हास्य के सटीक मिश्रण के साथ पर्दे पर उतारती है। फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को उम्मीद है कि इसकी सफलता सीहोर सहित पूरे मध्यप्रदेश के कलाकारों को फिल्म जगत में अवसर दिलाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। नगरवासियों और जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे इस फिल्म को देखकर स्थानीय प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें।

Exit mobile version