
सीहोर। जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में मचे हडक़ंप के बीच जिले का ड्रग प्रशासन अब कार्रवाई करता दिख रहा है। सीहोर-आष्टा में कार्रवाई के बाद अब आखिरकार निरीक्षण दल बुदनी विधानसभा क्षेत्र तक भी पहुंचा, लेकिन वहां भी महज 6 मेडिकल दुकानों की जांच कर औपचारिकता पूरी कर ली गई।
बता दें जिले में कुल 600 मेडिकल दुकानें हैं, जबकि ड्रग अमले की शुरुआती 12 दिन की जांच सीहोर (15) और आष्टा (10) तक ही सिमटी हुई थी। अब बुदनी क्षेत्र में सिर्फ 6 दुकानों की जांच होने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या प्रशासन ग्रामीण इलाकों में संभावित बड़े खतरे को लेकर गंभीर है।
आखिरकार बुदनी क्षेत्र में दस्तक
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार निरीक्षण दल ने बकतरा एवं बुदनी क्षेत्र की कुछ मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिन 6 दुकानों की जांच की गई, उनमें मै. सतेंद्र मेडिकल, मै. जीवनरक्षा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल, बालाजी मेडिकल, आरके मेडिकल और पीयूष मेडिकल शामिल हैं। जांच दल ने इन दुकानों में साफ सफाई, दवाओं के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड, एक्सपायर्ड दवाओं के रख रखाव और प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय आदि की जांच की। कुछ दवाओं के नमूने भी लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर किरण मग्रे ने कहा कि जांच का सिलसिला जारी रहेगा और दुकान संचालकों को गाइडलाइन के अनुरूप दुकानों का संचालन करने की बात कही जा रही है।