कार से घसीटने के दिल दहला देने वाले मामले में एफआईआर दर्ज

सीहोर। पुराने इंदौर-भोपाल हाईवे पर दो दिन पहले बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने और एक युवक को कार के नीचे करीब एक किलोमीटर तक घसीटने के दिल दहला देने वाले मामले में आखिरकार मंडी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बता दें 21 नवंबर की रात करीब 9.45 बजे हुए इस भयावह हादसे में पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर गिरी नंबर प्लेट और प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने हुंडई कार चालक भोपाल सिंह वर्मा निवासी चितावलिया लाखा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह वर्मा निवासी नापलाखेड़ी की रिपोर्ट के अनुसार तेज रफ्तार कार ने मुगीसपुर जोड़ शरीफ के पास बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मारी। इस भीषण दुर्घटना में गुडभेला निवासी कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
एक किलोमीटर तक घसीटा
हादसे का सबसे क्रूर पहलू यह रहा कि टक्कर मारने के बाद कार चालक ने रुकने के बजाय दूसरे युवक शुभम वर्मा को कार के निचले हिस्से में फंसाकर लगभग आधा से एक किलोमीटर तक सडक़ पर घसीटा। शुभम वर्मा की छाती बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और वह भोपाल के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मंडी थाना टीआई सुनील मैहर ने बताया कि आरोपी कार चालक भोपाल सिंह वर्मा के खिलाफ लापरवाही से मौत आईपीसी धारा 304 ए, खतरनाक ड्राइविंग आईपीसी धारा 279 और 337 और मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version