सलकनपुर में चैत्र नवरात्रि से पहले आग, व्यापारियों के सपने हुए खाक!

- हर साल हो रही है सलकनपुर में आगजनी की घटनाएं, रोकने नहीं बन पा रहे कोई ठोस कदम

रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में हर वर्ष आगजनी की घटनाएं होती हैं। इस बार भी चैत्र नवरात्रि से पहले मंदिर के पास बनी दुकानों में आग लग गई। इस आग के कारण व्यापारियों के सपने भी खाक हो गए। दरअसल व्यापारी नवरात्रि की तैयारियों में जुट गए थे और उन्होंने अपनी दुकानों में सामान भी भर लिया था। बताया जा रहा है कि एक दुकान में डेढ़ से दो लाख रूपए का सामान था और करीब एक दर्जन दुकानें आग से पूरी तरह चल गईं हैं। 25 लाख से अधिक रूपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्टसर्किट को बताया जा रहा है। यहां बता दें कि सलकनपुर में हर वर्ष आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। कभी उपर तो कभी सीढ़ी मार्ग पर तो कभी नीचे बनी दुकानों में आग लग रही है। इसके बाद भी यहां पर आग से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
व्यापारियों ने ही संभाला मोर्चा, बच गई अन्य दुकानें-

सलकनपुर में उपर बनी दुकानों में बुधवार को सुबह करीब 8 बजे आग लगी। देखते ही देखते यह आग कई दुकानों तक पहुंच गई। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। व्यापारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी दुकानों में रखे कुप्पों एवं पानी की बॉटल से ही पानी डालने का काम शुरू कर दिया। मंदिर समिति के कर्मचारी भी मदद के लिए पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही सलकनपुर चौकी प्रभारी भावना यादव भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची एवं स्थिति को संभाला। बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे। रेहटी से दमकल गाड़ी भी बुलाई गई, जिसने आग पर काबू पाया। आग के कारण लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है। राजस्व अमले द्वारा पंचनामा बनाया गया है एवं नुकसान का भी आंकलन कराया गया है।
करोड़ों की कमाई, लेकिन नहीं है पर्याप्त व्यवस्थाएं –

सलकनपुर मंदिर में हर वर्ष करोड़ों की कमाई है, लेकिन व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हो पा रही हैं। वर्तमान में तो यहां पर देवीलोक का कार्य चल रहा है। करोड़ों रूपए इस पर खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन आगजनी एवं इमरजेसी के दौरान होने वाली व्यवस्थाएं यहां पर पर्याप्त नहीं हैं। मंदिर समिति की भी वर्षभर में करीब 8 करोड़ रूपए की आय होती है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु-भक्त यहां पर दर्शन के लिए आतेे हैं। खासकर नवरात्रि के दौरान तो दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। ऐसे में उनकी जान पर भी खतरा ही रहता है। यदि मंदिर समिति यहां पर दमकल सहित अन्य सुविधाएं जुटाएं तो ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकता है। हालांकि अब मंदिर समिति द्वारा ऐसी घटनाओं को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है, जो आगामी दिनों में मूर्तरूप ले सकती है। फिलहाल आगजनी के कारण व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है और अब उनकी मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई मंदिर समिति, शासन द्वारा कराई जाए।
इनका कहना है-
सलकनपुर में मंदिर के पास उपर बनी दुकानों में आगजनी की सूचना मिली। इसके बाद कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। आग पर काबू पाने के लिए व्यापारियों एवं मंदिर समिति के कर्मचारियों ने भी प्रयास किए। इसके बाद दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हम आगामी दिनों में कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं, ताकि ऐसी स्थितियों से तुरंत निपटा जा सके।
– महेश उपाध्याय, अध्यक्ष, मंदिर समिति सलकनपुर
सलकनपुर स्थित उपर बनी दुकानों में आगजनी की घटना हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी है। इसका पंचनामा तैयार कराया गया है।
– भूपेंद्र कैलासिया, तहसीलदार रेहटी

Exit mobile version