Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
सलकनपुर मंदिर की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में लगी आग

रेहटी। तहसील के सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम मंदिर के पास बनी पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में अचानक से आग लग गई। शाम करीब 6 बजे गाड़ी में से धुआं निकलता देख वहां पर मौजूद आसपास के कई लोग वहां पर एकत्रित हो गए। उन्होंने गाड़ी के शीशों को तोड़कर धूल-मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में शार्टसर्किट के कारण आग लगी थी। इसमें गाड़ी की सीटों को नुकसान हुआ है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां पर कोई बड़ी घटना हो सकती थी। इस संबंध में सलकनपुर मंदिर समिति के सचिव आरके दुबे ने बताया कि पार्किंग में खड़ी गाड़ी में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई थी। इसमें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।