सलकनपुर में लापरवाही की आग + अधिकारियों की तत्परता = बड़ी दुर्घटना से बचाव

- आगजनी के बाद बेहतर फायर सिस्टम की उठने लगी मांग

रेहटी। रेहटी तहसील के प्रसिद्ध मां बिजासन धाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर आगजनी की घटना हो गई। बताया जा रहा है कि यह आग शार्टसर्किट के कारण लगी है। दरअसल कहीं न कहीं आगजनी का कारण यहां के लोगों की लापरवाही है। इस लापरवाही में सलकनपुर मंदिर समिति भी बराबर की भागीदार है। एक तरफ सीढ़ी मार्ग पर नीचे से लेकर उपर तक बड़ी संख्या में दुकानें लगी हुईं है। इन दुकानों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कचरा भी निकलता है। यहां पर नारियल की बूझें भी रहती हैं तो वहीं दुकानदारों द्वारा यहां पर दीपक, अगरबत्ती लगाई जाती है। कई बार आगजनी का कारण दीपक, अगरबत्ती होती है तो वहीं कई बार आग शार्टसर्किट से भी लग जाती है। ऐसी ही आग शुक्रवार को देर शाम शार्टसर्किट से लगना बताई जा रही है। इस आगजनी में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। ये दुकानें प्रसाद, चुनरी सहित अन्य सामानों की थी। आगजनी के बाद अब व्यापारी संघ द्वारा बेहतर फायर सिस्टम की मांग भी उठाई जा रही है।

प्रशासन ने दिखाई तत्परता –
शक्रवार को देर शाम सीढ़ी मार्ग पर आग लग गई। इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों के पास पहुंची इसके तुरंत बाद अफसरों ने सलकनपुर पहुंचकर मोर्चा संभाला। एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुर्जर, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार सहित अन्य अमले ने पहुंचकर स्थिति संभाली। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। करीब 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। आग की सूचना के बाद रेहटी, बुधनी से दमकलें भी आग बुझाने के लिए पहुंची। इससे पहले स्थानीय व्यापारी दुकानों की आग बुझाने में जुटे गए थे।

दमकलें पहुंचने में होती है परेशानियां –
जानकारी के अनुसार सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में शुक्रवार को देर शाम आग लग गई। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यूं तो यहां पर आगजनी की घटनाएं हमेशा होती रहती हैं। इसका कारण भी कहीं न कहीं लापरवाही रहता है। सीढ़ी मार्ग पर आग लगने के बाद वहां पर दमकलों का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। इसके कारण आग कई बार बेकाबू हो जाती है। नीचे से उपर तक तो दमकलें पहुंच जाती है, लेकिन सीढ़ी मार्ग तक पहुंचना कठिन हो जाता है।

बेहतर फायर सिस्टम की उठ रही मांग-
आगजनी की लगातार होती घटनाओं को लेकर अब सलकनपुर में बेहतर फायर सिस्टम की मांग भी उठने लगी है। एक तरफ यहां पर करोड़ों रूपए की लागत से देवीलोक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए नीचे से लेकर उपर तक कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। अब व्यापारी संघ द्वारा फायर सिस्टम की मांग भी उठाई जा रही है। सलकनपुर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि देवीलोक निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं। नवरात्रि में इनकी संख्या कई गुना हो जाती है। इसी तरह गर्मी के दिनों में कई बार आगजनी की घटनाएं होती हैं, लेकिन यहां पर आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसे में यहां पर बेहतर फायर सिस्टम होना चाहिए, जिससे आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके। व्यापारी संघ ने खुले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के लिए भी पक्की दुकानें देने की मांग उठाई है।