
सीहोर। जिले में लगातार किसानों के खेतों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। यह स्थिति सीहोर विधानसभा क्षेत्र सहित जिलेभर में बनी हुई है। पिछले दिनों बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांवों में आगजनी की घटनाएं हुईं, लेकिन अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल आगजनी की घटना से किसानों की फसलें जलकर खाक हो गई है। किसानों को इससे बड़ा नुकसान भी हुआ है और वे गहरे सदमें में भी हैं। आगजनी की घटना के बाद राजस्व विभाग के अमले ने पहुंचकर स्थितियां देखीं एवं किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन करके पंचनामा तैयार किया है, लेकिन आगजनी की घटना के बाद किसानों के बीच में अब तक भाजपा के नेता नहीं पहुंच