Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

पहले रैकी की, फिर दो स्थानीय लड़कों की मदद से की चोरी, कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सीहोर। नगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में हुई चोरी की घटना के बाद अब थाना कोतवाली पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। चोरों ने करीब 14 लाख रूपए नकदी, सोना-चांदी के जेबरात सहित अन्य कीमती सामान यहां से चोरी किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि पहले आरोपियों ने रैकी की। इसके बाद दो स्थानीय लड़कों की मदद ली, जिसमें से एक लड़का घटना वाले दिन शादी में मौजूद रहा एवं दूसरा चोरी में शामिल रहा। आरोपियों तक पल-पल की अपडेट आती रही। इसके कारण उन्होंने घर से आसानी से चोरी कर ली। पुलिस ने भी चोरों तक पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई 2025 को थाना कोतवाली में फरियादी सतीश राय पिता स्व. लाल चंद्र राय निवासी टाइगर विला ब्रह्मपुरी कॉलोनी सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की की शादी गुलशन गार्डन झागरिया चौराहे के पास थी। पूरा परिवार शादी में था, तभी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से ताले तोड़कर सोना-चांदी का सामान एवं नगदी चोरी कर ले लिए हैं। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली रवींद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई।
सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर सूचना बनी कारगर-
चोरी की घटना का पता लगाने एवं आरोपियों तक पहंुचने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में छानबीन शुरू की। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं अन्य तकनीकी मदद भी ली। इस दौरान मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीव्ही फुटेज में कुछ संदिग्धों की आवाजाही दिखाई दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद से पवन वंशकार, रॉबिन बोयत, युवराज पवार उर्फ शिवराज (पारदी), अंकित केवट, अमित केवट को पकड़कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने पुलिस को भी गुमराह करना चाहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक मई को ब्रह्मपुरी कॉलोनी में शादी वाले घर पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रवींद्र यादव, उनि कौशलेंद्र बघेल, महेन्द्र सिंह मेवाडा, जितेंद्र वर्मा, अतुल सिंह, चंद्रभान सेन, नेपाल सिंह, विवेक कुमार, कपिल मेवाड़ा, रिंकी हालदार साइबर प्रभारी सुशील साल्वे और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
ये हैं आरोपी-
– पवन वंशकार पिता कैलाश वंशकार उम्र 34 साल निवासी दशहरा वाला बैग कश्मीरी होटल के पीछे इंदौर नाका सीहोर
– रॉबिन बोयत पिता रमेश बोयत उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 भंगी मोहल्ला कस्बा सीहोर
– युवराज पवार उर्फ शिवराज पिता भूपत पवार उम्र 34 साल जाति पार्टी निवासी पिसावा नगर खेजरा थाना झागर जिला गुना वर्तमान निवासी वार्ड क्रमांक 20 गोकुलचक थाना कैंट जिला गुना
– अंकित केवट पिता स्वर्गीय हरिओम केवट उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 बहादुर पार्षद के मकान के पास कुसमोदा थाना कैंट जिला गुना
– अमित केवट स्वर्गीय हरिओम केवट उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 बहादुर पार्षद के मकान के पास कुसमोदा थाना कैंट जिला गुना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button