
सीहोर। नगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में हुई चोरी की घटना के बाद अब थाना कोतवाली पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। चोरों ने करीब 14 लाख रूपए नकदी, सोना-चांदी के जेबरात सहित अन्य कीमती सामान यहां से चोरी किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि पहले आरोपियों ने रैकी की। इसके बाद दो स्थानीय लड़कों की मदद ली, जिसमें से एक लड़का घटना वाले दिन शादी में मौजूद रहा एवं दूसरा चोरी में शामिल रहा। आरोपियों तक पल-पल की अपडेट आती रही। इसके कारण उन्होंने घर से आसानी से चोरी कर ली। पुलिस ने भी चोरों तक पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई 2025 को थाना कोतवाली में फरियादी सतीश राय पिता स्व. लाल चंद्र राय निवासी टाइगर विला ब्रह्मपुरी कॉलोनी सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की की शादी गुलशन गार्डन झागरिया चौराहे के पास थी। पूरा परिवार शादी में था, तभी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से ताले तोड़कर सोना-चांदी का सामान एवं नगदी चोरी कर ले लिए हैं। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली रवींद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की गई।
सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर सूचना बनी कारगर-
ये हैं आरोपी-
– पवन वंशकार पिता कैलाश वंशकार उम्र 34 साल निवासी दशहरा वाला बैग कश्मीरी होटल के पीछे इंदौर नाका सीहोर
– रॉबिन बोयत पिता रमेश बोयत उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 भंगी मोहल्ला कस्बा सीहोर
– युवराज पवार उर्फ शिवराज पिता भूपत पवार उम्र 34 साल जाति पार्टी निवासी पिसावा नगर खेजरा थाना झागर जिला गुना वर्तमान निवासी वार्ड क्रमांक 20 गोकुलचक थाना कैंट जिला गुना
– अंकित केवट पिता स्वर्गीय हरिओम केवट उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 बहादुर पार्षद के मकान के पास कुसमोदा थाना कैंट जिला गुना
– अमित केवट स्वर्गीय हरिओम केवट उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 बहादुर पार्षद के मकान के पास कुसमोदा थाना कैंट जिला गुना