सरकारी जमीन पर पहले अवैध कब्जा किया, अब प्लाट बेचकर कमा रहे लाखों

ग्राम पंचायत चकल्दी का मामला, छोटे जंगल की सरकारी जमीन की हो रही खरीद-फरोख्त

सुमित शर्मा।
9425665690

रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी इस समय चर्चाओें में है। दरअसल चकल्दी ग्राम पंचायत में छोटे जंगल की 50-55 एकड़ सरकारी जमीन पर लोगों ने पहले तोे अवैध कब्जा किया। अब इस जमीन से प्लाट भी बेेचे जा रहे हैं। ये प्लाट लाखोें रूपए में बेचकर जहां सरकारी जमीन को खराब किया जा रहा हैै, वहीं सरकारी खजाने को भी जमकर चपत लगाई जा रही है। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तहसीलदार कोे ज्ञापन भी सौैंपा गया, लेकिन कार्रवाई केे नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ है।
प्रदेशभर में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, लेकिन सीहोर जिले की रेहटी तहसील केे चकल्दी में छोटे जंगल की सरकारी जमीन पर कब्जा करके उन्हें प्लाट बनाकर बेचा जा रहा है। चकल्दी से लाड़कुई जाने वाले मार्ग पर छोटे जंगल की सरकारी करीब 50-55 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर वर्षों से लोगोें ने अवैध कब्जा जमा रखा है। इसी कब्जे वाली जमीन पर पूर्व सरपंच राजेश विश्वकर्मा के कार्यकाल में गौशाला का निर्माण भी कराया गया है। हालांकि इसके लिए उन्हें लंबी लड़ाई भी लड़ने पड़ी। उन्होेंने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर गौशाला का निर्माण करवाया, लेकिन अब सरकारी जमीन से न तोे लोग कब्जा हटा रहे हैं, बल्कि अब अवैध कब्जाधारियों द्वारा सरकारी जमीन से प्लाट भी बेचे जा रहे हैं।
एक-दो लोगोें को दिए नोटिस, बाकी को छूट-
बताया जा रहा हैै कि इस संबंध में पिछले दिनोें एक ज्ञापन के माध्यम सेे कुल लोगों की शिकायतेें भी की गई है, जबकि यहां स्थिति यह है कि कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रखा हुआ है। वे अब इन्हें प्लाट बनाकर बेच भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि छोटे जंगल की सरकारी जमीन से 50 से अधिक लोगों को प्लाट बेचे जा चुके हैं, जबकि नोटिस केवल एक-दो लोगों को ही दिया है। ऐसे में कार्रवाई में भी भेदभाव नजर आ रहा है। अवैध कब्जे वाली जमीन पर सभी को नोटिस देने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए, लेकिन यहां पर एक-दो लोगों को नोटिस देकर बाकी लोगों को अवैध कार्य करनेे की छूट ही दे दी गई है। इसके लिए मांग की है कि कार्रवाई सभी अवैध कब्जाधारियोें पर होनी चाहिए। केेवल एक या दो लोगों पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है?
इनका कहना हैै-
चकल्दी में करीब 55 एकड़ सरकारी जमीन है। यह राजस्व विभाग की जमीन है। इस पर अवैध कब्जेे कर लिए गए हैं। इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
– मायाबाई, सरपंच, ग्राम पंचायत, चकल्दी
चकल्दी स्थित सरकारी जमीन पर लोगों के वर्षों से अवैध कब्जे हैं। इस संबंध में कई लोगों कोे नोटिस देकर जमीन खाली करने कोे कहा गया है। आगे भी नोटिस देने की तैयारी चल रही है। जल्द ही अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिए जाएंगे।
– संजय मालवीय, पटवारी, चकल्दी हल्का

Exit mobile version