25 जुलाई से शुरू होगी Oppo Reno 8 स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल
Oppo ने Reno 8, Reno 8 Pro, Pad और Enco X2 को लॉन्च कर दिया है। Oppo के नए स्मार्टफोन का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। कंपनी ने बिना देरी किए फोन और अपने पहले टैबलेट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। अब सबसे पहला सवाल इनके फीचर्स और कीमत का ही आता है। तो चलिये आपको बताते हैं कि इन स्मार्टफोन और पैड में क्या है खासियत-
Oppo Reno 8 स्मार्टफोन 29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हो गया है जिसकी फर्स्ट सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। ओप्पो के रेनो 8 स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है ये स्मार्टफोन 8GB रैम+128GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन 45,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हो गया है जिसकी फर्स्ट सेल 19 जुलाई से शुरू होगी। ओप्पो के रेनो 8 स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है ये स्मार्टफोन 12GB रैम+256GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Enco X2 TWS Earbuds भी लॉन्च हो चुके हैं। इनमें एक्टिव नॉयस कैंसलेशन भी मिलता है। साथ ही इसमें Dolby Atmos Binaural Recording का ऑप्शन भी मिलता है। ये ईयरबड्स 11mm Dynamic Drivers के साथ आते हैं। Enco X2 की कीमत 10,999 रुपए है और इसकी सेल 25 जुलाई से शुरू होगी। Oppo Pad Air की सेल 23 जुलाई से शुरू होगी। Pad Air के 64GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए होगी। Pad Air के 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
Reno8 Pro में MediaTek Dimesity 8100 Max प्रोसेसर देखने को मिलता है। फिलहाल Reno8 Pro को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में In-Display फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। Oppo Reno 8 Pro Ultra Conductive Cooling System पर काम करता है।