News

फ्लिपकार्ट पर realme 9i 5G की पहली सेल शुरू

नई दिल्ली

realme 9i 5G First Sale: भारतीय मार्केट में realme 9i 5G को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया है। यह एक 5जी फोन है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप realme 9i 5G को खरीदना चाहते हैं तो आज मौका काफी अच्छा है। चलिए आपको बता दें कि realme 9i 5G पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जाएंगे और इसकी कीमत क्या होगी।

realme 9i 5G की कीमत और ऑफर्स: फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसे 16 फीसद ऑफ के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। इसे No cost EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसके लिए आपको हर महीने 2,500 रुपये देने पड़ेंगे। स्टैंडर्ड EMI के साथ फोन को हर महीने 520 रुपये देने होंगे। साथ ही आपको 14,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन मात्र 749 रुपये में मिल सकता है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे 15 फीसद डिस्काउिंट के साथ 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 16,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

realme 9i 5G के फीचर्स: फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button