Xiaomi 11i HyperCharge की पहली सेल शुरू
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जहां Xiaomi 11i स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Xiaomi 11i HyperCharge कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Xiaomi का दावा है कि यह फोन 15 मिनट में 100 फीसद तक फोन को चार्ज कर सकता है। तो चलिए जानते हैं Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत और ऑफर्स।
श्रमिक कार्ड का पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करें पहली किस्त के बारे में
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत और ऑफर्स:
भारत में Xiaomi 11i की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। Xiaomi 11i HyperCharge की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
Xiaomi अपने 'न्यू ईयर' ऑफर के तहत दोनों स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। Redmi Note यूजर्स अपने पुराने फोन के बदले 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इन दोनों फोन्स को Flipkart, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge के फीचर्स:
दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये फोन्स चार कलर ऑप्शन स्टेल्थ ब्लैक, पैसिफिक पर्ल, कैमो ग्रीन और पर्पल मिस्ट में खरीदे जा सकेंगे। Xiaomi के दोनों फोन्स MediaTek डाइमेंसिटी 920 SoC से लैस हैं। साथ ही इनमें 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है। दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।
अब आते हैं बैटरी पर। Xiaomi 11i में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Xiaomi 11i HyperCharge में 4500mAh की बैटरी 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।