
सीहोर। जिले की पार्वती थाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल के आरोपी को पकड़कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित होटल रायल पैलेस के स्टाफ रूम में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पाए जाने का है। इसमें सामनेे आया कि होटल संचालक एवं मृतक के बीच पहले बिस्तर पर उल्टी कर देने पर कहासुनी हुई। फिर जमकर विवाद हुआ तो होटल संचालक ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देेशन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराई गई।
जानकारी के अनुसार 4 मई 23 को इंदौर-भोपाल हाईवे पर आष्टा चौपाटी के पास स्थित होटल रायल पैलेस के स्टाफ रूम में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी एवं मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना दिनांक की रात तथा उससे पहले मृतक रितेश के साथ जो व्यक्ति थे उनसे पुछताछ की गई तथा सीसीटीवी कैमरों से जानकारी प्राप्त की गई। अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 3 मई की मध्यरात्रि में रितेश मेवाड़ा ने बैड के उपर उल्टी कर दी थी। आरोपी भूपेंद्र सिंह मेवाड़ा पिता चंदरसिंह मेवाडा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पदमश्री (भगवानपुरा) थाना आष्टा जिला सीहोर से पूछने पर मृतक ने आरोपी को गंदी-गंदी गालियां दीं। इसके कारण दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह ने मृतक रितेश को उठाकर बिस्तर से नीचे पटक दिया। रितेश गर्दन के बल जमीन पर गिर गया। झूमाझटकी में रितेश के शर्ट के बटन वहीं टूटकर गिर गए एवं उसका पर्स भी वहीं गिर गया था। इसे आरोपी ने रायल होटल बायपास अलीपुर में कमरा नंबर 104 में जाकर छुपा दिया। प्रकऱण में आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श, सउनि अशोक श्रीवास्तव, जगदीश, मनोज, ज्ञानसिंह, संजय, गोपाल, सोमपाल, अनिल, जितेन्द्र, श्याम, रितु, रंजना, हिरामणी, जितेन्द्र, आत्माराम, मानसिंह का सराहनीय योगदान रहा।