पांच साल पुराने एवं दो हजार रूपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

सीहोर। सीहोर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करके अपराधों का खुलासा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि पुराने ऐसे मामलों में जिनमें आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं उनकी धरपकड़ की जाए। निर्देश के बाद आष्टा पुलिस ने वर्ष 2017 में पंजीबद्ध चोरी के अपराध क्रमांक 1160/2017 के फरार आरोपी शहजाद पिता सलीम खां तत्कालीन निवासी काजीपुरा आष्टा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के द्वारा दो हजार रूपए के ईनाम की घोषणा भी की गई थी। आरोपी को गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी शहजाद पिता सलीम खां की गिरफतारी पर पांच वर्ष से अधिक अवधि के धारा 173(8 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत लंबित अपराध का निराकरण होगा। आरोपी शहजाद द्वारा अपने अन्य साथियों अकरम खान निवासी खड़ीहाट, सलमान खान एवं शोएब उर्फ भूरा दोनों निवासी आष्टा के साथ मिलकर शीतला माता मंदिर के पास चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें 3 आरोपियों को उस समय विवेचना के दौरान गिरफतार किया गया था तथा एक आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसे आष्टा पुलिस द्वारा अब पकड़ा गया है।
17 वर्ष पुराने मामले का आरोपी भी पकड़ाया-
थाना आष्टा पुलिस द्वारा 17 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक आरटी 1232/2006 के पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य धाराओं के आरोपी असलम पिता मोहम्मद फकीर निवासी गोया लंगापुरा आष्टा को भी गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसको पकड़ने के लिए पहले भी गिरफतारी वारंट जारी किए गए। फिर भी आरोपी के पेश नहीं होने पर आरोपी की गिरफतारी के लिए 4 अक्टूबर 2012 को स्थायी वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। आरोपी वर्ष 2006 से ही फरार चल रहा था।