मासिक राधा नाम कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सीहोर। जिस जीव का साध्य राधा हैं और उनको पाने का साधन भी राधा एवं राधा नाम ही है। मंत्र भी राधा है और मंत्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा है और जीवन प्राण भी राधा ही है। ऐसे जीवों को पाने के लिए लिए शेष कुछ बचता ही नहीं है, उन्होंने तो सब कुछ पा लिया। उक्त विचार शहर के लीसा टाकीज सीहोर विधायक सुदेश राय कार्यालय परिसर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे।
इस मौके पर राय परिवार के सहयोग से मासिक राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसमें वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय और निलेश राय सहित सभी ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का स्वागत किया गया। कीर्तन के दौरान विशाल डोम में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगातार साढ़े तीन घंटे तक चले आयोजन में इत्र और छह क्विंटल से अधिक फूलों की वर्षा की। श्रद्धालुओं ने पहले भगवान की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद राधा नाम का कीर्तन पाठ, राधा नाम का जाप, मौन माला और नृत्य माला आदि का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भगवान के दरबार की आरती की गई और भोजन प्रसादी का वितरण किया। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में देर रात्रि को आयोजित मासिक राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे भाव और भक्ति से भजनों का आनंद लिया। हर माह भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में मासिक राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। देर रात्रि को आयोजित राधा नाम कीर्तन में इस मौके पर भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने राधा के शानदार कीर्तन और भजनों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने इस दौरान राधा का नाम प्यारा जीवन का है सहारा, भव से पार होने का सब से बड़ा किनारा, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। राधे-राधे रटो, चले आएंगे बिहारी, जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए और हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा, नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा आदि अनेक भजन सुनाए।