रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों से वाहन चलाने वालों को फूल देकर उनका सम्मान किया गया एवं उन्हें ऐसे ही नियमों से चलने की समझाईश भी दी गई। इधर नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई एवं उन्हें सख्ती से आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी गई। इस दौरान पुलिस चैकिंग को देखकर कई लोग भागते भी नजर आए।
थाना प्रभारी ने दिए फूल एवं समझाईश-
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने चैकिंग के दौरान नियमों से वाहन चलाने वालों को फूल देकर उनका सम्मान किया एवं उन्हें आगे भी नियमों से वाहन चलाने की समझाईश दी गई। इसी तरह जो वाहन चालक नियमों को तोड़कर अपने वाहन चलाते मिले उन पर सख्ती भी गई। इस दौरान उनके चालान बनाए गए एवं उन्हें सख्ती से समझाईश दी गई कि वे आगे से नियमों के साथ ही अपने वाहन चलाएं। पुलिस ने स्कूल बस, यात्री बसों के फिटनेस एवं परमिट भी देखे। आने-जाने वाले वाहन चालकों के दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, उनि महेश सिंह धुर्वे, श्यामलाल वर्मा, राजेश यादव, जीवनसिंह, फूलसिंह, प्रवीण सोलंकी, अकलेश शर्मा, सुबोध सिंह, लवकेश, रामूलाल उइके सहित स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद रहे।