
सुमित शर्मा
9425665690
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय चौहान अमेरिका से पढ़ाई करके लौटने केे बाद पहली बार मंगलवार को बुदनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे। उन्होंने सबसेे पहले मां बिजयासन के दर्शन किए। इसके बाद सलकनपुर में नीचे बनी धर्मशाला में उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत सहित नगरीय निकाय चुनाव के
दावेेदारों नेे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वागत-सत्कार के बहाने मंच तक पहुंचकर अपनी दावेदारी भी जताई। इससे पहले कार्तिकेय चौहान का भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने स्मृति चिन्ह एवं शाल-श्रीफल से स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद शुरू हुआ पदाधिकारियोें एवं कार्यकर्ताओें द्वारा स्वागत करने का क्रम, जिसमें सभी ने मंच पर पहुंचकर गुलदस्ता दिया, माला पहनाई एवं इस बहानेे पंचायत एवं निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी भी जताई।
पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। पंचायतों में सरपंच पद के लिए तो बड़ी संख्या में नामांकन पत्र जमा हुए हैैं, लेकिन पंचों के पदों के लिए बेहद कम नामांकन आए। इसी तरह जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी नेताओं ने नामांकन पत्र भरे। जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन चरणों में 63 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के लिए भी खूब नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नगरीय निकाय के लिए 11 जून से नामांकन शुरू होंगे, लेकिन उससे पहलेे दावेदार सक्रिय हैं और मंगलवार को उन्होंने कार्तिकेय चौहान सहित सांसद रमाकांत भार्गव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी दावेदारी भी पेश की।
मेरा शरीर अमेरिका में था, लेकिन आत्मा यहीं थी-
कार्तिकेय चौहान ने स्वागत समारोह में अमेेरिका में पढ़ाई के दौरान के किस्से भी सुनाए। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके खून में है, इसलिए अमेरिका में भी एक चुनाव लड़ा, लेकिन उसमें उन्हें विजयी नहीं मिली। पढ़ाई के दौरान दुनिया केे कई देशों के लोगों से दोस्ती हुई। कई भारतीय भी दोस्त बने। उन्होंने कहा कि जब वे अमेेरिका में पढ़ाई के लिए वहां रह रहे थेे तोे वहां पर सिर्फ उनका शरीर था, लेकिन आत्मा तोे हिन्दुस्तान और बुदनी विधानसभा के अपनों के बीच में ही थी। उन्होंने कहा कि दुनिया में हिन्दुस्तान से अच्छी जगह कहीं नहीं है। पढ़ाई के दौरान कई साथियों एवं कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि वे पढ़ाई के बाद अमेरिका में ही रहें, उन्हें यहां अच्छा पैसा मिलेगा, अच्छी नौकरी मिलेगी, करोड़ों की कमाई होगी, लेकिन उन्होंने तय कर लिया था कि जो भी करना है हिन्दुस्तान में करना है, मध्यप्रदेश में करना है और बुदनी विधानसभा में करना है। इसलिए सिर्फ मन की सुनी और पढ़ाई के बाद वापसी कर ली। कार्तिकेय चौहान ने चुनाव को लेकर कहा कि पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सहित निकाय चुनाव मेें कोशिश होनी चाहिए कि सभी निर्विरोध चुनकर आएं।
ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएं: सांसद रमाकांत भार्गव
इस मौैके पर सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि पंचायतों के चुनाव में सभी पंचायतेें निर्विरोध ही रहें। इसके लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी गांव-गांव जाएं औैर कोशिश करें कि पंचायतोें में चुनाव कराने की नौैबत ही न आए। यदि ऐसा होगा तोे यह हमारे लिए उपलब्धि होगी। पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर तो नहीं लड़े जातेे हैं, लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को मैैदान में उतारा जाए, जो भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता के होें। जनपद एवं जिला पंचायतोें मेें भी सदस्य निर्विरोध चुनकर आएं। जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए एक-एक वार्ड से भाजपा के कई दावेदारोें ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, लेकिन ऐसी स्थितियां बनाएं कि कोई एक ही उम्मीदवार पार्टी की तरफ से मैदान में रहे और बाकी के नामांकन वापस लिए जाएं। इससे पहले स्वागत भाषण सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय नेे दिया। भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने उपस्थित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियोें एवं कार्यकर्ताओं का आभार माना।
मंच पर लगी रही फोटो खिंचावाने की होड़-
लंबेे अंतराल के बाद बुदनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे कार्तिकेय चौहान केे साथ हरकोेई फोटोे खिंचवानेे केे लिए लालायित था। जब स्वागत करनेे की बारी आई तोे युवा कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर पहुंचे। इस दौरान हर कोई फोटो खिंचवाने की होेड़ में लगा रहा। कोई सेल्फी ले रहा था तोे कोई ग्रुप में फोटो खिंचवा रहा था।
ये रहे विशेेष रूप से उपस्थित-
कार्तिकेय चौहान के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र राज्य वन विकास निगम गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित रघुनाथ सिंह भाटी, रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, रामगोपाल टेेलर, राजेंद्र पटेेल, भगवत सिंह पटेेल, सुनीता हरिनारायण चौहान, अरविंद दुबे, गजराज सिंह पटेल, मनोहर लाल माहेश्वरी, युवा मोेर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष वनबीर सिंह चंद्रबंशी, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, युवा मोेर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल, पुरूषोत्तम यादव, अर्जुन मुकाती, सावित्री चौहान, नीतेेश साहू, मीडिया प्रभारी बलराम सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौैजूद रहे।



