
सीहोर। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित हुई जिले की बहुचर्चित जिला विकास सलाहकार समिति अपने गठन के साथ ही राजनीतिक विवादों में घिर गई है। इस समिति में बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है, जिसे लगभग दो दशक में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र की अनदेखी के रूप में देखा जा रहा है। बुदनी क्षेत्र के निवासी और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य बड़े नेताओं के नाम समिति से गायब हैं।
इस समिति में 20 विशिष्ट प्रतिनिधियों का नामांकन किया गया है, लेकिन इन नामों के वर्गीकरण में संगठन के पदाधिकारियों को उनके मूल पद से हटाकर प्रगतिशील किसान और समाजसेवी की श्रेणी में डालने पर भी सवाल उठ रहे हैं। समिति में बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को प्रगतिशील किसान और पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी को समाजसेवी के रूप में शामिल किया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र बुदनी के दिग्गज नेताओं को बाहर रखने से सियासी गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि क्या यह जानबूझकर किया गया एक राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास है।
समिति के उद्देश्य एवं कार्य
– जिले की जनता जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों की जरूरतों और सुझावों के अनुसार जिले की दीर्घकालीन विकास की योजनाएं बनाना।
– जिले के परपरागत कौशल को चिन्हित कर प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सिद्धात के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करना।
– जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझावों पर विचार करना।
– जिले में स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजना के रूप में मूर्त रूप देना।
– जिले में रोजगार सृजन एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्यों के संबंध में सुझाव देना।
– उद्योग, व्यापार एवं जल सरचनाओं के संरक्षण, निर्यात, कृषि, खनिज, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जिले की कार्ययोजना हेतु सुझाव देना।
– योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग इस समिति के कार्यों के सबंध में समन्वय का कार्य करेगा।
– समिति की बैवके ऑनलाईन-ऑफलाईन मोड में की जाएगी। समिति की वर्ष में कम से कम एक बैठक आयोजित की जाएगी।
– प्रत्येक समिति के निर्णयों का रिकार्ड सधारण, अनुपालन व समन्वय का कार्य जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
जिला विकास समिति का खाका
समिति के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं, जबकि उपाध्यक्ष जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर हैं। सदस्य के रूप में सांसद शिवराज सिंह चौहान, महेंद्र सिंह सोलंकी, आलोक शर्मा, विधायक करण सिंह वर्मा, रमाकांत भार्गव, सुदेश राय, गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला मुख्यालय से नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष नाबड़ी बाई बारेला, दीक्षा सोनू गुणवान, रेखा जगदीश पटेल, मंजू अवध मीना पटेल, महेंद्र शर्मा शामिल हैं।
व्यापार, समाजसेवा, प्रगृतिशील कृषक यह सदस्य
प्रदीप धाड़ीवाल व्यापार, कुमेर सिंह भाटी ग्राम छापर प्रगतिशील किसान, भूपेंद्र सिंह राणा आष्टा विधि, डॉ. हीरालाल बालोद्रिया चिकित्सा, ललित नागौरी समाजसेवा, देवंद्र टुवानी इछावर व्यापार, योगेंद्र टुवानी इछावर व्यापार, देवेंद्र परमार हीरापुर प्रगतिशील किसान, योगेन्द्र त्यागी बरखेड़ी समाजसेवा, डॉ. मुकेश व्यास इछावर चिकित्सा, नरेश मेवाड़ा छावनी सीहोर प्रगतिशील किसान, कमल झंवर गांधी रोड सीहोर समाजसेवा, अनिल पालीवाल पलटन एरिया सीहोर व्यापार, मायाराम गौर छतरपुरा प्रगतिशील किसान, अनिल पारे छावनी विधि, आशाराम यादव सेमरी समाजसेवा, श्यामसिंह ठाकुर लाडक़ुई प्रगतिशील किसान, विनीत सिंह राजपूत नांदनेर व्यापार, अभिषेक सिंह चौहान छीपानेर प्रगतिशील किसान, रचना गणेश भारी पलासी समाजसेवा शामिल हैं, जबकि इस समिति के सचिव कलेक्टर सीहोर हैं।
राय-मशविरा लेकर ही बनी समिति
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया कि इस समिति में अनदेखी जैसी कोई बात नहीं है। हमसे राय-मशविरा लेकर ही समिति का गठन हुआ है। नए लोगों को उभारने के उद्देश्य से इस समिति में नए लोगों को ज्यादा मौका दिया गया है।