बुधनी हाइवे से वन विभाग की टीम ने किया बाघिन का रेस्क्यू
बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी-शाहगंज के पास जंगल में एक बाघिन का रेस्क्यू वन विभाग की टीम ने किया है। वन विभाग को यहां पर जंगल में एक बाघिन के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बुधनी वन विभाग की टीम ने पहुंचकर देखा तो सूचना सही पाई गई। वन विभाग के अमले ने वहां पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि बाघिन अस्वस्थ है। बाघिन बेहद धीरे-धीरे चल रही थी। इसके बाद इसकी सूचना भोपाल वन विहार को दी गई। यहां से रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम ने जंगल में पहुंचकर बाघिन की स्थिति देखी। इस दौरान वहां पर एक बकरा भी बांधा गया, लेकिन अस्वस्थ बाघिन बकरे का शिकार नहीं कर पाई। इसके बाद वन विहार की रेस्क्यू टीम ने ट्रांकिलायजर करके अस्वस्थ बाघिन को भोपाल ले जाया गया। इस संबंध में वन विहार एसडीओ सुनील सैनी ने बताया कि बाघिन उम्रदराज के साथ ही बीमार भी है। वह शिकार करने में भी असमर्थ है। बाघिन का रेस्क्यू किया गया है और अब उसका इलाज किया जाएगा, ताकि वह जल्द से जल्द से स्वस्थ हो सके।