
रेहटी। वन माफिया जहां लगातार वनों की अवैध कटाई करके वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वनों को मैदान में तब्दील कर करे हैं। जंगलों का सीना छलनी करके अवैध कमाई कर रहे हैं तो वहीं वन विभाग की टीम भी पूरी मुस्तैदी के साथ वन माफिया पर धरपकड़ करते हुए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रेहटी वन परिक्षेत्र की टीम ने भी ट्रैक्टर-ट्राली समेत लगभग 40 सागौन की सिल्लियां जप्त की हैं। वन विभाग रेहटी की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी रेंज ऋतु तिवारी के मार्गदर्शन में खेरी-बारदा सड़क मार्ग पर दबिश देकर ट्रैक्टर-ट्राली में 40 सागौन की सिल्लियां समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। रेहटी वन विभाग के गश्ती दल ने गत देर रात्रि को जंगल से सागौन की सिल्लियां ले जाते हुई आरोपियों की धर पकड़ की है। अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करके एवम जप्त की गई लकड़ी की जांच कर ये पता लगाया जा रहा है ये लकड़ियां अवैध वन माफिया ने कहां से और काटी है। अनुमान के अनुसार जप्त सामान की कीमत लाखों में है। यहां बता दें कि पिछले दिनों भी रेहटी वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध सागौन की सिल्लियां जप्त की थी। अब एक बार फिर टीम ने कार्यवाही की है। इस संबंध में रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋतु तिवारी ने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल द्वारा लगातार वनों की गश्ती की जाती है। इस दौरान वनों की अवैध कटाई करने वालों की धर पकड़ भी की जाती है। गश्ती दल ने ट्रैक्टर ट्राली के साथ सागौन की सिल्लियां जप्त की हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।