वन माफिया काट रहा जंगल, विभाग कर रहा धड़पकड़

रेहटी वन परिक्षेत्र की टीम ने पकड़ी 6 नग सागौन की सिल्ली सहित एक मोटरसाइकिल

रेहटी। अवैध वन माफिया भले ही वन विभाग की आंखों में मिर्ची छोंककर वनों से अवैध कटाई कर रहा हो, लेकिन वन विभाग भी धरपकड़ करने में पीछे नहीं है। यही कारण है कि लगातार अवैध वन माफिया पकड़ाई में आ रहा है। रेहटी वन परिक्षेत्र की टीम ने परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एक बार फिर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाई जा रही 6 नग सागौन की सिल्ली सहित एक मोेटरसाइकिल भी जप्त की है। इससे पहले भी वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम द्वारा कई बार अवैध वन माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई हैं। इस बार वन विभाग ने चकल्दी के जंगलों से लकड़ी ले जाते हुए वन माफिया को पकड़ा है।
वन माफिया रातों में जंगलों से अवैध सागौन की लकड़ी की कटाई करके इन्हें ले जाते हैैं। ये लकड़ियां आसपास केे शहरोें में चल रही आरा मशीनों पर सप्लाई की जाती है। इन आरा मशीनों पर इन लड़कियों से फर्नीचर के लिए काम आने वाली सामग्री तैयार करके भोपाल, इंदौैर सहित अन्य शहरोें में भेजी जाती है। कई आरा मशीनों पर तोे फर्नीचर भी तैयार किए जाते हैं। अवैध वन माफिया लगातार जंगलों से सागौन की कटाई करके वनों एवं पर्यावरण कोे नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन विभाग द्वारा भी इनकी धरपकड़ में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वन परिक्षेत्र रेहटी की टीम वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रातोें में गश्त करके अवैध कटाई करने वालों को पकड़नेे में कामयाब भी हो रही हैै। वन विभाग द्वारा पकड़ी गई सागौन की सिल्लियोें की कीमत 10 हजार रूपए बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं में प्रकरण बनाया गया है।

Exit mobile version