Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अंग्रेजों के जमाने के लचर कानून से हो रही वनों की सुरक्षा, वन माफिया बेखौफ, नहीं रूक रहीं अंधाधुंध कटाई

- वन परिक्षेत्र लाड़कुई के अमले ने ग्राम मोगराखेड़ा से एक आयशर ट्रक को पकड़कर 65 नग सागौन के लट्ठे जप्त किए

सीहोर। प्रदेश का वन विभाग अब भी अंग्रेजों के जमाने के लचर कानून के भरोसे वनों की सुरक्षा करने में लगा हुआ है। यही कारण है कि वन माफिया में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है। वह लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई करने में जुटा हुआ है। वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस दौरान बड़ी संख्या में अपराधी सागौन की लकड़ी के साथ पकड़ाए भी जा रहे हैं, लेकिन उन पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उनमें खौफ पैदा हो। अब एक बार फिर से वन परिक्षेत्र लाड़कुई की टीम ने एक आयशर गाड़ी का पीछा करते हुए उसे रोककर उसमें में करीब 65 नगर सागौन के जप्त किए हैं। गाड़ी सहित जप्त सागौन की कीमत 9 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है।
एमएस डाबर वनमंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं सुकृति औसवाल उपवनमंडलाधिकारी बुदनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी लाड़कुई प्रकाशचंद्र उईके द्वारा दल का गठन किया गया था। इसके लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा सारस से मोगराखेड़ा मार्ग पर रात्रि में वाहन को आता हुआ देखा। इस दौरान वन अमले ने ग्राम मोगराखेड़ा के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर आयशर ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने तेजी से दौड़ा दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भी आयशर गाड़ी का पीछा किया। आगे जाकर आयशर गाड़ी तो सड़क किनारे मिल गई, लेकिन आरोपी चालक भागने में सफल रहा।
नहीं थम रही अंधाधुंध कटाई –
एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन उनकी विधानसभा बुधनी के जंगलों को हर दिन बेहरमी के साथ काटा जा रहा है। जब भी वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है तो उसे दिन जरूर वन माफिया टीम के हत्थे चढ़ते हैं, लेकिन आरोपियों पर सख्ती नहीं की जाती है। कई बार तो वे मौका का फायदा उठाकर भाग भी जाते हैं। सीहोर जिले में सबसे ज्यादा वनों की कटाई मप्र राज्य वन विकास निगम के अधीन आने वाले जंगलों से की जा रही है। हर दिन बेरहमी के साथ जंगलों को काटा जा रहा है। अब वन विभाग की टीम ने आयशर गाड़ी को पकड़कर उसमें से सागौन की लकड़ी बरामद की है। इनका अनुमानित मूल्य एक लाख पचास हजार रूपए तो वही वाहन का मुल्य सात लाख पचास हजार रूपए बताया जा रहा है। कुल नौ लाख रूपए की राजस्व की जप्ती की गई, साथ ही अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध वन अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, वाहन छोड़कर भागे तीन अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button