भाजपा के पूर्व पार्षद ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही परिवार पर हमला, एफआईआर दर्ज
एक पक्ष के तीन लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में हैं भर्ती, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सीहोर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली नगर में प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर हितग्राही और पड़ोसी में बीती रात जमकर मारपीट हो गई। हितग्राही के परिजनों पर पड़ोसी भाजपा के पूर्व पार्षद एवं परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
फरियादी अभिषेक परमार पिता रघुवीर परमार और माखन परमार पिता लाड़सिंह परमार मुरली नगर वार्ड क्रमांक 7 में रहते हैं। माखन परमार और उनकी पत्नी भाजपा के पूर्व पार्षद हैं। फरियादी का परिवार अपने माता पिता के साथ कच्चे घर में वर्षों रह रहे हैं। नगर पालिका परिषद के द्वारा रघुवीर परमार, अनिता परमार के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत किया है, जिसका निर्माण कार्य फरियादी के द्वारा कच्चे मकान को तोड़कर शुरू किया गया है। इस बात को लेकर शुक्रवार की रात माखन परमार, अनिल परमार, सुरेन्द्र परमार एवं माधुरी के द्वारा फरियादी अभिषेक परमार, रघुवीर परमार, अनिता परमार, कनिका और सोनिका पर जानलेवा हमला कर दिया गया। फरियादी के परिजनों द्वारा 100 डॉयल पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के द्वारा गंभीर घायल अभिषेक, रघुवीर, अनिता को जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोपियों ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने पर जान से मारने की धमकी भी फरियादी परिवार को दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी अभिषेक परमार के अस्पताल में लिए बयान के मुताबिक माखन परमार, अनिल परमार, सुरेन्द्र परमार एवं माधुरी परमार के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/23 धारा 294,323,506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। फरियादी अभिषेक ने कहा कि माखन परमार और उनकी पत्नी पूर्व में भाजपा से पार्षद रहे चुके हैं, जिस कारण पुलिस उन पर कार्रवाही नहीं कर रही है। फरियादी ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को तत्काल गिरफतार कराने की गुहार लगाई है।