
रेहटी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी उमा भारती ने मंगलवार को देर शाम सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन देवी के शिखर दर्शन किए। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद उन्होंने रात को पहले सलकनपुर में स्थित शिव मंदिर की पूजा-अर्चना की। वे रात को शिव मंदिर के पास ही रहीं। इस दौरान पुलिस, प्रशासन के अधिकारी सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी भी वहीं मौजूद रहे। चंद्रग्रहण के बाद सलकनपुर मंदिर में पूजा आरती हुई और 8 बजे पट बंद हो गए। इसके कारण साध्वी उमाभारती मां बिजासन के दर्शन नहीं कर सकी। वे रातभर सलकनपुर में ही रही और सुबह मां बिजासन के दर्शन किए।
कांग्रेस पर साधा निशाना-
पहले चर्चा चली कि धरने पर बैठीं उमाभारती-