सीहोर। बीते दिनों में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कादमपुर निवासी सुनील अहिरवार के घर में आग लग गई थी। इसमें परिवार को काफी नुकसान हो गया था। आगजनी की इस घटना में घर का सामान और दो भैंसे झुलस गई, एक भैैंस की मौत हो गई थी। रविवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिवार को दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रहने वाला हरेक व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य की तरह है। हर परिस्थिति में वह क्षेत्रवासियों के लिए खडे़ रहे हैं और आगे भी साथ खडे़ रहेंगे। उन्होंने तहसीलदार से उक्त परिवार की मदद की मांग की है। श्री सक्सेना वयोवृद्ध कांग्रेस नेता आशाराम गौर के घर फ्रीगंज मंडी भी पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी कुशमक्षेम पूछी और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।